
जयपुर पोलो सीजन आज से शुरु, 31 मार्च तक होगा आयोजन
जयपुर। जयपुर पोलो सीजन की शुरुआत हो गई है। राजस्थान पोलो क्लब (आरपीसी) में 29 जनवरी से 31 मार्च तक इसका आयोजन होगा। इसे देखने के लिए हमने देश के राष्ट्रपति और राजस्थान के मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया है। वहीं, सिरमौर कप में बॉलीवुड एक्टर सेफ अली खान और करीना कपूर खान को आमंत्रित किया गया है। ये दोनों पहले से पोलो के लिए काम कर रहे हैं। इनका घराना पोलो के क्षेत्र में पहचान रखता है। अशोक क्लब में सोमवार को जयपुर पोलो सीजन को लॉन्च किया गया। इस मौके पर जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य और प्रसिद्ध पोलो प्लेयर सवाई पद्मनाभ सिंह, राजस्थान पोलो क्लब के सेक्रेटरी दिग्विजय सिंह और ज्वॉइंट सेक्रेटरी विक्रमादित्य बरकाना उपस्थित रहे।
पद्मनाभ सिंह ने बताया कि इस सीजन का मुख्य आकर्षण सिरमौर कप (12 गोल्स) और जयपुर ओपन टूर्नामेंट (12 गोल्स) होगा। सिरमौर कप 12 से 18 फरवरी तक खेला जाएगा, जबकि जयपुर ओपन 19 फरवरी से 25 फरवरी तक खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार हमने बड़ा बदलाव गेम में प्रारूप पर किया है। 16 और 14 गोल्स के टूर्नामेंट को हमने 12 गोल पर ला दिया है। इससे बड़ा फायदा प्लेयर्स को मिलेगा। हमारी कोशिश है कि इंडियन प्लेयर्स ज्यादा से ज्यादा खेले। यदि वे खेलेंगे ही नहीं तो कैसे आगे बढ़ेंगे। एक्सपर्ट कहते हैं कि आप ज्यादा गोल्स का टूर्नामेंट्स खेलेंगे तो ज्यादा बैटर प्लेयर बन सकेंगे। मेरा मानना है कि जब खेलेंगे ही नहीं तो बैटर कैसे होंगे। आपने पिछले सालों में देखा होगा कि 16, 18, 20 गोल के टूर्नामेंट दिल्ली में हुए। पोलो एसोसिएशन ने इंडिया में 14 गोल्स का कैप कर दिया है। इसके ऊपर का आप खेल नहीं सकते है। यदि आप दिल्ली में हुए टूर्नामेंट में देखे ताे 14 गोल्स में दो टीमें खेली, उसमें चार प्लेयर इंडियन थे। यह अच्छा आंकड़ा नहीं था, ऐसे में हमारा ऑब्जेक्टिव है कि हम ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को खिलाएं। बाहर के प्लेयर्स के साथ कॉम्पिटिशन भी तभी बढ़ेगा। इंडिया में पहले 20 गोल और 18 गोल के टूर्नामेंट पर ध्यान दिया जाता था, लेकिन हम कैसा खेलते थे, इस पर ध्यान नहीं दिया। हमारी कोशिश होगी की 12 गोल का टूर्नामेंट हाई क्वालिटी का होगा, ताकि उस बेस पर हम इसके गोल बढ़ा सकेंगे।
पद्मनाभ सिंह ने कहा कि इस बार भी लेडीज पोलो ऑर्गेनाइज कर रहे हैं। मेरी मां के नाम पर बने राजकुमारी दीया कुमारी फाउंडेशन के साथ मिलकर इसे आयोजित करेंगे। ये लेडीज के क्षेत्र में ही काम कर रहे है। इस बार हमारी कोशिश यह रहेगी कि इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाली महिला प्लेयर्स को हम इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनाएं।
ऐसे होंगे मैच..
लेडीज पोलो मैच का आयोजन 2 मार्च को प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन लेडीज पोलो के नाम से किया जाएगा।
एसएमएस गोल्ड वास (8 गोल्स) 29 जनवरी से 4 फरवरी तक खेला जाएगा।
सीजन का दूसरा टूर्नामेंट द राजमाता गायत्री देवी मेमोरियल कप (8 गोल्स) है। यह 5 फरवरी से 11 फरवरी तक खेला जाएगा।
राजस्थान टूरिज्म पोलो कप (6 गोल्स) 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
4 मार्च से 10 मार्च और 11 मार्च से 17 मार्च तक दो आरपीसी कप (4 गोल्स प्रत्येक) का आयोजन किया जाएगा।
दो आउट ऑफ हैट टूर्नामेंट 18 मार्च से 24 मार्च और 25 मार्च से 31 मार्च तक खेले जाएंगे।
एग्जीबिशन मैच में 3 फरवरी को रघु सिन्हा माला माथुर मेमोरियल कप होगा।
10 फरवरी को इंटरनेशनल पोलो मैच होगा।
17 फरवरी को महाराज पृथ्वी सिंह बारिया कप होगा।
24 फरवरी को राजमाता पद्मिनी देवी ऑफ जयपुर इंटरनेशनल शील्ड होगा।
2 मार्च को पीडीकेएफ लेडीज पोलो का आयोजन होगा।
टॉप पोलो खिलाड़ी लेंगे भाग..
इस टूर्नामेंट में दुनिया के नामचीन प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। इनमें क्रिस मैकेंज़ी (+6), मटियास वायल (+6), मैट पेरी (+6), सैंटियागो मराम्बियो (+6), डैनियल ओटामेंडी (+5), मनोलो एफ लोरेंटे (+5), सवाई पद्मनाभ सिंह ऑफ जयपुर, शमशीर अली, अभिमन्यु पाठक, लांस वॉटसन, सिद्धांत शर्मा (+4 प्रत्येक), ध्रुव पाल गोदारा, अंगद कलान, गोंजालो यानजोन, बरनाल गोंजालो, कुलदीप सिंह राठौड़, नवीन सिंह (+3 प्रत्येक) शामिल हैं।
Published on:
29 Jan 2024 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
