23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर रेल मंडल के डीआरएम का ‘एक्स’ अकाउंट महीनेभर से हैक, साइबर सुरक्षा में सेंध!

जयपुर रेल मंडल में मंडल रेल प्रबंधक का एक्स अकाउंट बीते एक महीने से हैक है और रेलवे प्रशासन अब तक अकाउंट को रिकवर नहीं कर सका है। इससे रेलवे की साइबर सुरक्षा प्रणाली में गंभीर खामियां दिखती हैं।

2 min read
Google source verification

भारतीय रेलवे की साइबर सुरक्षा प्रणाली पर एक बार फिर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गया है। इसका कारण है कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोन में जयपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक का आधिकारिक एक्स अकाउंट एक महीने बाद भी हैकर की जकड़ में है। इसे ठीक करने में रेलवे अभी तक कामयाब नहीं हो पाया है। इस अकाउंट के हैक होने से ना केवल रेलवे अधिकारी, बल्कि यात्री भी परेशान हो रहे हैं। अकाउंट शिकायतों और सुझावों के लिए महत्वपूर्ण माध्यम था। यह अकाउंट 7 अप्रेल से पूरी तरह से हैकर के नियंत्रण में है। इससे रेलवे की साइबर सुरक्षा प्रणाली में गंभीर खामियां दिखती हैं। पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।

यात्री नहीं कर पा रहे शिकायतें

डीआरएम का एक्स अकाउंट यात्रियों के लिए शिकायत दर्ज कराने का प्रमुख माध्यम था। अब अकाउंट के हैक हो जाने से यात्रियों की शिकायतों का समाधान प्रभावित हो रहा है, जिससे उनकी असुविधा बढ़ गई है। हालांकि यात्री अन्य माध्यमों से भी रेलवे तक शिकायतें पहुंचा सकते हैं, लेकिन मंडल से जुड़ी जानकारी भी इसके माध्यम से यात्रियों तक रेलवे पहुंचाता है।

एक्सपर्ट बोले- रेलवे मजबूत करे अपनी सुरक्षा प्रणाली

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा और विश्वास दोनों को प्रभावित कर सकती है। उनका कहना है कि रेलवे को साइबर सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। हैकर की एक गलत पोस्ट यात्री व रेलवे दोनों की परेशानी बढ़ा सकती है।

रेलवे कर रहा रिकवर की कोशिश

रेलवे प्रशासन घटना की जांच कर रही है और संबंधित एजेंसियों से सहायता ली जा रही है। जब तक अकाउंट को पुन: सुरक्षित नहीं किया जाता, तब तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। रेलवे प्रशासन के अनुसार तकनीकी अड़चन के कारण देरी हो रही है। उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड को भी इस संबंध में जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: साइक्लोनिक सर्कुलेशन इफैक्ट, झमाझम बारिश से हीटवेव थमी, जानें सप्ताहभर कैसा रहेगा मौसम का मिजाज