
जयपुर।
पूर्व सांसद व जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य गायत्री देवी को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद किया जा रहा है। गायत्री देवी का निधन आज ही के दिन वर्ष 2009 में जयपुर में ही हुआ था। उन्होंने 90 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली थी। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर आम और ख़ास लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। विभिन्न श्रद्धांजली कार्यक्रमों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये पूर्व राजमाता दिवंगत गायत्री देवी के व्यक्तित्व और कृतत्व को याद किया जा रहा है।
'पोती' ने किया 'दादी सा' को नमन
पूर्व राजमाता गायत्री देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पोती व सांसद दिया कुमारी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। भाजपा सांसद ने ट्वीट सन्देश में लिखा, 'पूर्व सांसद, मेरी प्रेरणा स्रोत, पूजनीय दादी सा स्वर्गीय राजमाता गायत्री देवी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक नमन।नारी सशक्तिकरण के साथ बालिकाओं की शिक्षा,सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आपका संघर्ष सामाजिक जीवन में सकारात्मकता प्रदान करता है।'
स्वर्गीय गायत्री देवी- 10 ख़ास बातें
- जन्म 23 मई 1919 को लंदन में हुआ, पिता राजकुमार जितेन्द्र नारायण कूच बिहार (बंगाल) के युवराज के छोटे भाई थे, वहीं माता बड़ौदा की राजकुमारी इंदिरा राजे थीं
- पहले शांतिनिकेतन, फिर लंदन और स्विट्जरलैंड में पूरी की शिक्षा
- मात्रा 12 वर्ष की आयु में जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह (द्वितीय) से हुआ विवाह
- वॉग पत्रिका द्वारा दुनिया की 10 सुंदर महिलाओं में किया गया शामिल
- राजनीति में भी रहीं सक्रिय, चक्रवर्ती राजगोपालाचारी द्वारा स्थापित स्वतंत्र पार्टी में हुई शामिल
- वर्ष 1962 में जयपुर संसदीय क्षेत्र लड़ा लोकसभा का चुनाव, देश में सर्वोच्च बहुमत से मिली विजयी
- 1967 और 1971 के चुनावों में भी विजयी होकर चुनीं गईं लोकसभा सदस्य, आपातकाल के दौरान दिल्ली के तिहाड़ जेल में रहीं कैद
- वे एक अच्छी घुड़सवारी और पोलो की खिलाड़ी थीं, उनका निशाना भी कमाल का था, उन्हें शिकार का शौक था
- गाड़ियों की शौक़ीन रहीं, उन्होंने भारत में पहली मर्सिडीज़-बैन्ज़ W126 इम्पोर्ट की थी, उनके पास खुद का एक हवाई जहाज, और रोल्स रॉयस गाड़ियां भी थीं
- 90 वर्ष की आयु में 29 जुलाई 2009 को जयपुर में हुआ निधन
Published on:
29 Jul 2021 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
