scriptराजस्थान की इस सीट पर मचा बवाल, सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता; हार-जीत में कम वोटों का अंतर बना वजह | jaipur rural loksabha seat Ruckus created Rajasthan Congress workers took to the streets govind singh dotasara reached counting place | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की इस सीट पर मचा बवाल, सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता; हार-जीत में कम वोटों का अंतर बना वजह

राजस्थान में एक लोकसभा सीट पर हार-जीत में कम अंतर होने के कारण विवाद होता नजर आ रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा काउंटिंग स्थल पहुंचे है।

जयपुरJun 04, 2024 / 03:58 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में लोकसभा सीटों पर परिणाम को लेकर इंतजार समाप्त हो गया है। सभी 25 सीटों पर धीरे-धीरे परिणाम सामने आ रहे है। ऐसे में प्रदेश की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर हार-जीत में कम अंतर होने के कारण विवाद होता नजर आ रहा है। दरअसल, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जयपुर ग्रामीण लोकसभा पर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है। जिसके बाद वे जयपुर ग्रामीण लोकसभा काउंटिंग स्थल-कॉमर्स कॉलेज पहुंचे।
इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा कि ‘जयपुर ग्रामीण सीट पर काफ़ी करीबी मामला हो गया है। परिणाम हमारे पक्ष में है लेकिन किसी तरह के राजनैतिक दबाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कार्यकर्ताओं के साथ जयपुर ग्रामीण लोकसभा काउंटिंग स्थल-कॉमर्स कॉलेज पहुँच रहा हूं।’
यह भी पढ़ें

पूर्व CM गहलोत के बेटे ‘वैभव’ चुनाव हारे, लुंबाराम ने दर्ज की जीत; जानें हार-जीत का अंतर

राजस्थान की जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी के राव राजेंद्र सिंह और कांग्रेस के अनिल चोपड़ा के बीच सीधी टक्कर देखी जा रही है। जयपुर ग्रामीण सीट पर अब तक तीन चुनाव हुए हैं। जिनमें दो बार (2014 और 2019 में) भाजपा के कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ लोकसभा सांसद चुने गए। एक बार 2009 में कांग्रेस के लालचंद कटारिया सांसद चुने गए थे। जो अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

Hindi News/ Jaipur / राजस्थान की इस सीट पर मचा बवाल, सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता; हार-जीत में कम वोटों का अंतर बना वजह

ट्रेंडिंग वीडियो