29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीट में जयपुर के पार्थ की 10th रैंक, कहा— बड़ी बहन ने किया इंस्पायर

नीट यूजी के परीक्षा परिणाम में जयपुर के पार्थ खंडेलवाल ने टॉप किया है।

2 min read
Google source verification
नीट में जयपुर के पार्थ की 10th रैंक, कहा— बड़ी बहन ने किया इंस्पायर

नीट में जयपुर के पार्थ की 10th रैंक, कहा— बड़ी बहन ने किया इंस्पायर

जयपुर। नीट यूजी के परीक्षा परिणाम में जयपुर के पार्थ खंडेलवाल ने टॉप किया है। पार्थ ने 10th रैंक हासिल की है। पार्थ को 715 नंबर मिले हैं। पार्थ ने कहा कि वह न्यूरो या कॉर्डियोलॉजी के डॉक्टर बनना चाहते है। पार्थ ने कहा कि अगर संगति अच्छी होती है तो आपका सब अच्छा होगा। मुझे अच्छी फैमिली, दोस्त और टीचर्स मिले। उसी का नतीजा है आज मेरी अच्छी रैंक आई है। पार्थ ने बताया कि मेरी बड़ी बहन जाह्नवी खंडेलवाल ने मुझे इंस्पायर किया है। वह एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही हैं। उन्हें देख मैंने भी नीट की तैयारी शुरू की थी। मुझे लगता है कि सिर्फ हार्डवर्क और रेगुलर स्टडी ही सक्सेस का मंत्र है। पार्थ जयपुर के बनीपार्क में रहते हैं। उनके पिता सुधीर खंडेलवाल ड्राई फ्रूट्स के व्यापारी हैं। मां ऋतु खंडेलवाल गृहिणी हैं।

पार्थ ने बताया- मैं सुबह 10 बजे एलन इंस्टीट्यूट जाता था और रात 10 बजे तक वहीं रहता था। वहां फैकल्टीज का बहुत सपोर्ट मिला। मैं पढ़ाई घड़ी देखकर नहीं करता। लगता था कि किसी टॉपिक को पढ़े हुए टाइम हो गया तो उसे ही पढ़ने लग जाता था। दोस्तों से बात करके रिफ्रेश हो जाता हूं। कभी सब्जेक्ट की बातें तो कभी हंसी-मजाक मुझे रिचार्ज कर देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं एनटीएसई स्कॉलर रहा हूं, स्टेज-1 ओवरऑल 33 वीं रैंक प्राप्त की। एसटीएसई स्टेज-2 में रैंक-1 प्राप्त की। बायोलॉजी मेरी स्ट्रॉन्ग है, इसलिए नीट देने का मन बनाया। मैं अपनी विफलता से प्रेरित होता हूं। एक एग्जाम में मेरी पर्सेंटेज कम आई। सबसे लो स्कोर होने के बाद मैंने और अधिक मेहनत करने का संकल्प लिया और इसके बाद कभी स्कोर कम नहीं आने दिया। मैं दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करना चाहता हूं। इसके बाद न्यूरो या कार्डियोलॉजी में जाना चाहता हूं। बता दें कि नीट-यूजी में देशभर में कुल 20.38 लाख स्टूडेंट्स में से 11.45 लाख स्टूडेंट्स क्वालिफाई हुए हैं। यूपी से 1.39 लाख, महाराष्ट्र से 1.31 लाख और राजस्थान से 1 लाख से अधिक स्टूडेंट्स क्वालिफाई हुए हैं।