25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैबिनेट मंत्री के बाद अब फंसे ‘सबसे ख़ास’ MLA, बढ़ी गहलोत सरकार की मुसीबतें!

Jaipur tea vendor suicide case: रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले के बाद अब संजय पांडे सुसाइड प्रकरण तूल पकड़ रहा है। इस ताज़ा गरमाए प्रकरण में मुख्यमंत्री के सबसे करीब विधायकों में से एक विधायक पर संगीन आरोप लग रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Jaipur Sanjay Pandey Suicide Case BJP Demands MLA Rafique Khan arrest

Jaipur tea vendor suicide case: जयपुर में रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामला अभी गर्माया ही हुआ है कि अब शहर के ही कानोता इलाके में संजय पांडे का सुसाइड प्रकरण तूल पकड़ने लग रहा है। रामप्रसाद प्रकरण में जहां कैबिनेट मंत्री डॉ महेश जोशी संगीन आरोपों के घेरे में हैं वहीं संजय पांडे प्रकरण में मुख्यमंत्री के सबसे करीब विधायकों में से एक रफीक खान पर आरोप लग रहे हैं।

ये है मामला:

कानोता क्षेत्र में बुधवार को एक शख्स ने कथित रूप से फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान संजय पांडे के तौर पर हुई। मृतक के परिवारजनों ने पुलिस एफआईआर में शब्बीर खान नाम के शख्स को संजय की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस के अनुसार परिवारजनों ने पुलिस को एक ऑडियो भी दी है, जिसमें शब्बीर खान को कथित तौर पर दोषी ठहराते हुए सुना गया है। उसने ऑडियो में यह भी कहा कि शब्बीर खान को रफीक खान का संरक्षण प्राप्त है।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच सत्तारूढ़ पार्टी के एक सीनियर विधायक का नाम आने के बाद से ये मामला सियासी तूल भी पकड़े हुए है। शुक्रवार को भी विवाद बढ़ता नज़र आया। एसएमएस अस्पताल में मोर्चरी के बाहर भाजपा के कई नेता-कार्यकर्ता पहुंच गए। इस दौरान मृतक के परिजन भी साथ रहे।

ये भी पढ़ें : रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण, पायलट के करीबी ये विधायक भी धरने में पहुंचे

विधायक को नामजद करने की मांग:

प्रदर्शन करने वाले लोग मृतक के ऑडियो के आधार पर विधायक रफीक खान को भी मुकदमे में नामजद करने की मांग करने लगे। साथ में मृतक के एक परिजन को संविदा पर नौकरी, 50 लाख मुआवजा, डेयरी बूथ का आवंटन और उच्चाधिकारी से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की।

परिजनों के साथ बनी सहमति:

पुलिस उपायुक्त पूर्व ज्ञान चंद यादव ने बताया कि मृतक परिजनों को डेयरी बूथ, मामले की उच्च स्तरीय जांच व संविदाकर्मी के तौर पर नौकरी देने पर सहमति बनी है। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने शनिवार दोपहर तक मांग पूरी करने का प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है, तब तक शव लेने से इनकार कर दिया। आरोप लगाया कि मृतक ने ऑडियो में गलती से विधायक की जगह पार्षद गफलत में बोल दिया था।

ये भी पढ़ें :रामप्रसाद मीणा आत्महत्या प्रकरण, पायलट के करीबी ये विधायक भी धरने में पहुंचे

शोभायात्रा स्थगित:

संजय पांडे आत्महत्या मामले के चलते आगरा-गोनेर रोड स्थित भगवान परशुराम सेवा संघ एवं समस्त ब्राह्मण समाज की ओर से परशुराम जयंती पर प्रस्तावित शोभायात्रा स्थगित कर दी गई। समाज के लोग केवल सूर्या सिटी स्थित भगवान परशुराम सर्कल पर महाआरती करेंगे।

ये नेता पहुंचे:

एसएमएस पुलिस थाने के बाहर राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, पूर्व विधायक अशोक परनामी, राजपाल सिंह शेखावत, भाजपा शहर अध्यक्ष राघव शर्मा सहित अन्य नेता मौके पर पहुंचे। भाजपाइयों ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।

किसने क्या कहा?

विधायक रफीक खान के आशीर्वाद प्राप्त गुण्डों ने गौ भक्त संजय पांडे को परेशान किया, जिससे उन्हें आत्महत्या करनी पड़ी। -किरोड़ीलाल मीणा, राज्यसभा सांसद

मैं मृतक के परिजन के साथ हूं, कानून अपना काम कर रहा है। दोषियों को सजा मिलेगी। भाजपा लाशों पर राजनीतिक करना बंद करे। -रफीक खान, विधायक

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी शब्बीर कुमार ट्रांसपोर्ट की आड़ में गौ हत्या का व्यवसाय भी करता था। सरकार उच्च स्तर पर जांच करवाए। -बालमुकुन्दाचार्य महाराज, हाथोज धाम (मीडिया से बातचीत के दौरान लगाया आरोप)


मृतक ने आत्महत्या से पहले ऑडियो बनाया था, जिसमें विधायक रफीक खान द्वारा उसे प्रताड़ित करने वालों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। विधायक की भूमिका की जांच होनी चाहिए। -अशोक परनामी, पूर्व विधायक