15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर : अब इस बीमारी ने बढ़ाई चिंता, एसएमएस में गंभीर हालत में भर्ती हो रहे मरीज

जयपुर. मौसमी बीमारियों के सीजन में डेंगू के साथ-साथ अब स्क्रब टायफस ने भी आमजन की चिंता बढ़ा रखी है। सवाई मानसिंह अस्पताल, कांवटिया व जयपुरिया समेत राजधानी के सरकारी व निजी अस्पतालों में लगातार इससे ग्रस्त लोग पहुंच रहे हैं। उनमें से कुछ गंभीर हालत में रोजाना भर्ती करवाएं जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Scrub Typhus Patients Increasing In Jaipur

Scrub Typhus Patients Increasing In Jaipur

Scrub Typhus Patients Increasing In Jaipur : जयपुर. मौसमी बीमारियों के सीजन में डेंगू के साथ-साथ अब स्क्रब टायफस ने भी आमजन की चिंता बढ़ा रखी है। सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital) , कांवटिया व जयपुरिया समेत राजधानी के सरकारी व निजी अस्पतालों में लगातार इससे ग्रस्त लोग पहुंच रहे हैं। उनमें से कुछ गंभीर हालत में रोजाना भर्ती करवाएं जा रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ मरीजों में स्क्रब टायफस के साथ- साथ डेंगू भी पाया जा रहा है। जिससे मरीजों को ज्यादा दिक्तत हो रही है।

इस संबंध में सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital Jaipur) के मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों 9 से 10 हजार मरीज पहुंच रहे हैं। सामान्य की तुलना में संख्या घटी है। इसकी वजह त्योहारी सीजन व चुनावी सीजन बताई जा रही है। हालांकि मौसमी बीमारियों के सीजन के कारण मेडिसिन विभाग की ओपीडी 1200 से बढ़कर 1700 तक चल रही है। इनमें से रोजाना 150-160 गंभीर मरीज भर्ती किए जा रहे हैं। इनमें डेंगू, एलर्जी, अस्थमा के अलावा स्क्रब टायफस के संदिग्ध मरीज शामिल है।

यह भी पढ़ें : वजन कम करने, ब्लड शुगर को नियंत्रित करने और पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मददगार है ये जादुई सब्जी

जांच में रोजाना स्क्रब टायफस के रोजाना 5 से 10 मरीज मिल रहे हैं। इसमें कई बार दो से चार मरीज काफी गंभीर होते हैं। कई मरीज इलाज में लापरवाही बरतते है, जिससे स्क्रब टायफस मरीज के लिवर, किडनी, लंग्स पर अटैक कर देता है। इनके अलावा कुछ मरीजों में स्क्रब टायफस के अलावा डेंगू भी मिल रहा है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी से अब तक अकेले एमएसएस अस्पताल में 720 मरीज स्क्रब टायफस से ग्रस्त पाए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Milk and Munakka : सुबह उठकर दूध में मुनक्का डालकर पिएं, मिलेंगे अनगिनत फायदे

इनमें ज्यादातर सितम्बर के बाद ही मिले हैं। ऐसे में इससे सावधानी बरतने की जरुरत है। चिकित्सकों के अनुसार यह संक्रामक बीमारी है। पिस्सुओं यानी चिगर्स के काटने से मनुष्य के शरीर में फैलती है। यह बहुत छोटे छोटे कीड़े होते हैं। इनके काटने से यह फैलता है। स्क्रब टायफस से ग्रस्त मरीज को डेंगू फैलाने वाला मच्छर काटता है तो डेंगू की भी संभावना बढ़ जाती है।

'स्क्रब टायफस के मरीज लगातार भर्ती हो रहे हैं। घबराने जैसी कोई बात नहीं है। अधिकतर मरीज ठीक हो जाते हैं लेकिन सतर्कता बरतने की जरुरत है ।' -डॉ. प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक, एसएमएस अस्पताल


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग