20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के बाद अब Jaipur में टेंशन….. शास्त्री नगर में युवक की निर्मम हत्या, अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई

Jaipur News: दिनेश की मौत के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जितेन्द्र के होश आने पर पुलिस और दिनेश के परिवार ने उससे पूछताछ की तो पूरा विवाद सामने आया।

2 min read
Google source verification

Jaipur News: उदयपुर का बवाल जारी है। इंटरनेट और स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पूरे उदयपुर की पुलिस के अलावा जयपुर से भी फोर्स भेजी गई है। लेकिन इस बीच जयपुर में भी टेंशन का माहौल हो गया है। शहर के शास्त्री नगर इलाके में मामूली बात पर एक युवक की हत्या कर दी गई है। उसके साथी को भी बुरी तरह से पीटा गया है, उसे भी अस्पताल ले जाया गया है। मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है और एक आरोपी को डिटेन किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

स्कूटी और ई रिक्शा में टक्कर के बाद हुआ था विवाद, उसके बाद हो गया मर्डर

प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि शास्त्री नगर थाने के नजदीक स्थित आजाद कॉलोनी में ई रिक्शा और स्कूटर सवार युवकों में विवाद हो गया। विवाद का कारण दोनो वाहनों की टक्कर बताया जा रहा है। स्कूटर सवार दिनेश और उसके साथी जितेन्द्र को रिक्शा में सवार युवकों ने बुरी तरह से पीटा। दोनो लगभग अचेत हो गए। जैसे - तैसे खुद को संभाला और नजदीक ही अपने घर पहुंचे। घर पहुंचने के बाद दोनो ही बेहोश हो गए। दोनो को ही उनके परिजन कांवटिया अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। दिनेश की मौत के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जितेन्द्र के होश आने पर पुलिस और दिनेश के परिवार ने उससे पूछताछ की तो पूरा विवाद सामने आया।

बिना समय गवाएं तलाश में जुटी पुलिस, एक आरोपी डिटेन किया

देर रात ही जिले के पुलिस अफसरों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी। देर रात ही एक आरोपी को डिटेन कर लिया गया। माहौल खराब नही हो इस कारण देर रात से ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स थाना क्षेत्र में लगाई गई है। देर रात से पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज चैक कर रही हैं, हांलाकि इससे मदद नहीं मिल सकी है। लोगों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। स्वामी बस्ती में रहने वाले दिनेश के परिजनों से भी पुलिस बातचीत कर रही है। स्वामी बस्ती और आसपास के इलाके में फोर्स तैनात की गई है।

थाने का घेराव किया परिजनों ने, पत्नी दिव्यांग, बेटी का रोकर बुरा हाल

स्वामी बस्ती में रहने वाले लोगों ने आज सवेरे पुलिस थाने शास्त्री नगर का घेराव किया। इस मामले में पुलिस अधिकारी बजरंग सिंह ने बताया कि एक आरोपी को धर लिया है और दो अन्य की तलाश की जा रही है। किसी तरह की रंजिश नहीं है और न ही और किसी तरह का मामला है। झगड़े के बाद हमले में युवक की जान गई है। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। उधर इस हत्याकांड के बाद पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है। वह दिव्यांग है। बेटी के आंसू नहीं थम रहे हैं। परिवार के अन्य सदस्य बुरी हालत में हैं।