10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरों में खाना बनाकर बच्चों के सपनों को पूरा कर रहीं शिवानी, जानिए कैसे खरीदा खुद का घर

शिवानी मंडल का, जो पिछले 20 साल से लोगों के घरों में खाना बनाकर अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में लगी हुई हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Anil Kumar

May 29, 2023

shivani_mandal_jaipur.png

जयपुर। कहा जाता है कि कोई भी काम छोटा नहीं होता, फिर वह किसी के घर जाकर खाना बनाना हो या फिर साफ-सफाई का। अपने परिवार को आर्थिक रूप से मजबूत करने और बच्चों को सक्षम बनाने के लिए जरूरत होने पर यह काम भी करना पड़े तो शर्म नहीं आनी चाहिए। यह कहना है जयपुर के जवाहर नगर इलाके में रहने वाली शिवानी मंडल का, जो पिछले 20 साल से लोगों के घरों में खाना बनाकर अपने बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने में लगी हुई हैं। उनका बेटा इंजीनियरिंग और बेटी नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही है।

यह भी पढ़ें : बेलन छोड़कर बैट थामेंगी बेटियां! जयपुर में हो रही ये महिला क्रिकेट प्रीमियर लीग

अशिक्षा को नहीं आने दिया आड़े
अपने संघर्ष की कहानी बयां करते हुए शिवानी ने बताया कि वह मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली हैं, तकरीबन 21 साल पहले काम की तलाश उन्हें पति के साथ जयपुर ले आई। पति ने बेलदारी शुरू कर दी लेकिन उन्हें काम नहीं मिला, ऐसे में उन्होंने घरों में जाकर खाना बनाने का निर्णय लिया। पति और ससुराल पक्ष से हिचकते हुए ही सही अनुमति दे दी। इसके साथ ही शुरुआत हुई शिवानी के घर से बाहर निकल कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाने की। इसमें उनका साथ दिया उनकी सास ने, दोनों मिलकर आसपास के कई घरों में खाना बनाने में जुटी रहीं, वहीं सास की मृत्यु के बाद शिवानी ने काम जारी रखा और आर्थिक रूप से संबल प्रदान करती रहीं।

यह भी पढ़ें : लड़कियों में समझदार होने से पहले ही शुरू हो रहे पीरियड्स, जानिए ये 5 चौंकाने वाले कारण

दोनों बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाया
शिवानी कहती हैं कि वह खुद पढ़-लिख नहीं सकी लेकिन तय कर लिया था कि उनका बेटा बेलदारी नहीं करेगा और बेटी को कभी किसी के घर जाकर बर्तन मांजने या खाना बनाने का काम नहीं करने देंगी,इसलिए नहीं कि काम छोटा है बल्कि इसलिए कि वे पढ़ लिखकर बेहतर जीवन जी सकें। उन्होंने दोनों बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाया।

यह भी पढ़ें : जयपुर में आयोजित हुआ PM मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम, जानिए क्या खास रहा

खुद के मकान का सपना साकार
आज शिवानी का जवाहर नगर में अपना खुद का मकान है, वहीं दोनों बच्चे भी जल्द ही अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे। शिवानी कहती हैं कि कभी सोचा नहीं था कि कभी अपना भी घर होगा। बस बच्चों को कुछ बनाने का सपना था जो पूरा हो रहा है। बच्चों का भी पूरा सपोर्ट है। अगर पढ़ी-लिखी होती तो शायद जीवन और बेहतर होता।