
जयपुर। एसएमएस अस्पताल से चार माह के दिव्यांश का अपहरण करने वाले हेमेन्द्र जाट उर्फ राजू को उसके पिता ने पहले ही सम्पत्ति से बेदखल कर रखा है। एसएमएस अस्पताल थानाधिकारी नवरतन धोलिया ने बताया कि आरोपी हेमेन्द्र के पिता सतवीर सिंह (भरतपुर के नदबई निवासी) से संपर्क कर बेटे की गिरफ्तारी की जानकारी दी। पिता ने कहा कि हेमेन्द्र को गिरफ्तार करने की खबर मीडिया में देखी। ऐसे बेटे को चौराहे पर ले जाकर गोली मार दो। करीब 7 वर्ष पहले ही उसे मैंने सम्पत्ति से बेदखल कर दिया। ऐसी करतूत कर सभी जगह बदनामी करवा दी।
थानाधिकारी नवरतन ने बताया कि आरोपी हेमेन्द्र लिव इन रिलेशनशिप में महिला के साथ रह रहा है। पूछताछ में उसने बताया कि दो वर्ष पहले महिला से संपर्क हुआ। उसके तीन बेटी और एक बेटा पहले वाले पति की संतान हैं। उसका बेटा पहले वाले पति के पास ही है। हेमेन्द्र के यहां बच्चा नहीं हुआ तो छोटे बच्चे के अपहरण की साजिश रची।
आरोपी को रविवार को अवकाशकालीन न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। बच्चे के अपहरण करने में आरोपी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला व अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। बुधवार शाम को आरोपी हेमेन्द्र जाट एसएमएस अस्पताल से दिव्यांश का अपहरण कर ले गया था।
अस्पताल में डेढ़ माह भाई के साथ रहा था
नवरतन धोलिया ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कई वर्ष पहले उसका भाई बीमार हो गया था। तब वह डेढ़ माह तक एसएमएस अस्पताल में रहा था। अस्पताल के हर रास्ते को अच्छी तरह से जानता था। इसलिए उसने बच्चा एसएमएस अस्पताल से अपहरण करने की साजिश रची।
Published on:
08 Aug 2022 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
