
एसएमएस अस्पताल आईपीडी टावर की अगस्त में सौगात, पहले चरण में यह काम
जयपुर। सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट सवाई मानसिंह चिकित्सालय में बन रहे 24 मंजिला आईपीडी टावर की सौगात पूरी नहीं मिल पाएगी। यह बात खुद जेडीसी रवि जैन ने भी स्वीकार की है। जेडीए सिर्फ 5 मंजिला आईपीडी टॉवर ही तैयार कर पाएगा, जिसे वर्तमान गहलोत सरकार के कार्यकाल में शुरू कर दिया जाएगा।
सवाई मानसिंह चिकित्सालय में नया आईपीडी टावर बन रहा है, जिसमें एक ही इमारत में लोगों को सभी चिकित्सकीय सुविधाएं मिल सकेगी, लेकिन चुनावी साल होने से सरकार आधा—अधूरा टावर बनाकर उसका लोकार्पण करने की तैयारी में जुट गई है। जेडीसी रवि जैन का कहना है कि अगस्त या सितंबर के अंत तक आईपीडी टावर की पांच मंजिलें पूरी तरह तैयार कर उसे शुरू कर दिया जाएगा। बाकि की मंजिलों को द्वीतीय फेज में पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में सरकार के इस कार्यकाल में पांच मंजिला आईपीडी टॉवर की सौगात मिल पाएगी।
जेडीए बना रहा आईपीडी टावर
आईपीडी टावर बनाने के लिए सरकार ने जयपुर विकास प्राधिकरण को कार्यकारी एजेंसी नियुक्त किया गया है। यह टॉवर दो बेसमेंट, भूतल तथा 24 मंजिला बनेगा। इसकी ऊंचाई करीब 121.60 मीटर होगी। जेडीए ने इसे दौ चरणों में पूरा करने को लेकर प्लान तैयार किया। आईपीडी टॉवर के प्रथम चरण में ढाचे का पूरा काम करने के साथ हेलीपैड तथा 12 मंजिल तक सभी काम पूरे करने प्रस्तावित किए गए। प्रथम चरण के कार्य में लगभग 1100 बेड की सुविधाएं उपलब्ध कर अस्पताल का संचालन शुरू करना प्रस्तावित किया गया। वहीं आईपीडी टॉवर के दूसरे चरण का काम 29 नवम्बर 2024 तक करना तय किया गया।
पांच मंजिलों को पूरी तरह कर देंगे तैयार
जेडीसी रवि जैन का कहना है कि आईपीडी टावर एक अनूठी इमारत है। इसमें अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाएं लोगों को मिलेगी। अगस्त व सितंबर के अंत यह इमारत पूरी बनने की उम्मीद है। पहले फेज में पूरा ढांचा खड़ा हो जाएगा। इसमें पहले फेज में नीचे की पांच मंजिलों को पूरी तरह तैयार कर दिया जाएगा, इसके बाद सेकेंड फेज में उपर की मंजिलों को पूरी तरह तैयार किया जाएगा।
Published on:
25 Apr 2023 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
