
जयपुर के टीनएजर्स में कबीर सिंह का क्रेज, मूवी देखने के लिए बन रहे एडल्ट
जयपुर. जयपुर के टीनएजर्स में कबीर सिंह का क्रेज ( Jaipur Teenagers Crazy for Movie Kabir Singh ) इस कदर है कि मूवी देखने के लिए वो टेक्नोलॉजी का उपयोग कर आईडी कार्ड में अपनी उम्र बढ़ा रहे। फिल्म कबीर सिंह सिनेमा हॉल में सुपरहिट चल रही है, जिसमें एक्टर शाहीद कपूर ( Shahid Kapoor ) लीड रोल में हैं। लेकिन इसे 'वयस्क' प्रमाण पत्र मिला है, जिससे 18 वर्ष से कम आयु के लोग फिल्म नहीं देख सकते। ऐसे में ए-रेटेड बॉलीवुड फिल्म 'कबीर सिंह' ( A-rated Kabir Singh in Theatre ) देखने के लिए जयपुर के टीनएजर्स ( Jaipur Teenagers ) टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग करते हुए अपने आधार कार्ड पर अपनी उम्र में छेड़छाड़ कर फिल्म देखने जा रहे हैं।
मोबाइल एप से आधार कार्ड में एडिटिंग कर बढ़ाई उम्र
फिल्म देखने के लिए आईडी कार्ड के रूप में टीनएजर्स सबसे ज्यादा आधार कार्ड ( Aadhar card ) का यूज कर रहे हैं। और इसमें एडिटिंग करने के लिए मोबाइल एप का सहारा ले रहे हैं। दुर्गापुरा निवासी इन्द्रेश ( परिवर्तित नाम ) ने को बताया, मैंने और मेरे दोस्तों ने अपने आधार कार्ड की फोटो ली और उसे एक मोबाइल ऐप पर एडिट कर उम्र बढ़ा ली। जब हम सिनेमा हॉल गए तो किसी ने भी गेट पर हमें नहीं रोका और हम फिल्म देखने में कामयाब रहे।
ऑनलाइन बुकिंग में बिना आईडी कार्ड करवाई मूवी की बुकिंग
एक स्कूल स्टूडेंन हेमंत (परिवर्तित नाम) ने बताया कि हमने हमने ऑनलाइन ऐप के जरिए कई टिकट बुक करवाई। ऐप पर किसी ने भी हमारी उम्र या पहचान पत्र के बारे में नहीं पूछा।
जब हम सिनेमा हॉल गए तो वहां गार्ड ने हमें रोका, लेकिन हमारे स्कूल के दोस्तों ने हमें पहले ही बता रखा था कि इससे कैसे निपटना है। इसलिए हमने अपने स्मार्टफोन पर ऐप के जरिए अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि को बदला और टीनएजर्स से वयस्क बन गए।
Published on:
03 Jul 2019 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
