21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चालान का अनोखा तरीका पहले पढ़ाया जिम्मेदारियों का पाठ, प्यार से काटा चालान

शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस की सख्ती दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।

2 min read
Google source verification
traffic police challan

अविनाश बाकोलिया/जयपुर। शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस की सख्ती दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। जहां एक और ऐसे वाहन चालकों पर पुलिस का कड़ा रवैया देखने को मिलता है, वहीं शुक्रवार देर रात एक बजे झालाना स्थित रॉयल्टी चौराहे पर शराबियों के चालान करने का अलग ही तरीका देखने को मिला। राजस्थान पत्रिका की टीम ने दो घंटे रूककर पुलिस की कार्यवाही को देखा। इस दौरान मात्र चार-पांच गाडिय़ों का चालान किया, लेकिन उद्देश्य सिर्फ एक ही था यातायात नियमों का पालन।

जीवन पहले है व्यसन नहीं
एएसआइ विजय शंकर ने बताया कि देर रात जब चैकिंग के लिए वाहनों को रोकते हैं, तो अधिकतर चालक झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। इस बीच उन्हें कुछ नहीं कहा जाता। चालान से पहले चालक को प्यार से पारिवारिक जिम्मेदारियों के बारे में बताया जाता है। उन्हें समझाया जाता है कि आपका जीवन पहले है, व्यसन नहीं। साथ ही चालकों को यह भी बताया जाता है कि उनकी जरा सी गलती से परिवार को कितना बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। यातायात पुलिसर्किमयों का कहना था कि भले ही चालान कम कटे, लेकिन यदि एक बार चालक के दिमाग में यह बात आ जाएगी कि हमारी जान की क्या कीमत हैं, तो स्वत: ही लोग जागरूक हो जाएंगे।

शपथ भी दिलवाई
इस दौरान पुलिसर्किमयों ने कई चालकों की समझाइश के बाद चालान काटा और उसके बाद चालकों को सड़क पर ही शपथ दिलवाई कि वे कभी शराब पीकर वाहन नहीं चलाएंगे। साथ ही अपने साथियों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करेंगे।

दिखाया रौब, बाद में प्यार देखकर पिघल गए
चैकिंग के समय देर रात कई चालक ऐसे भी थे, जिन्होंने पुलिसर्किमयों द्वारा गाड़ी रोकते ही मंत्रियों और ऊंचे रसूखात वालों से पहुंच होने का रौब दिखाया। कइयों ने सरकार में ऊंचे औ हदे पर बैठे अधिकारियों से फोन पर बात करवानी चाही, लेकिन पुलिस ने जब उन्हें हाथ जोड़कर कार्यवाही में सहयोग करने का निवेदन किया और उन्हें समझाया कि अधिकारियों के ही आदेश पर एमवी एक्ट की कार्यवाही हो रही है। पुलिस के प्यार को देखकर गुस्से से तमतमाए चालक भी पिघल गए और आराम से चालान कटवाया।