
मेघ छा रहे घनघोर, बरस रहे कम
दक्षिण पश्चिमी जिलों में बादल छाए लेकिन छिटपुट बौछारों तक सीमित रहा बारिश का दौर
राजधानी में सुस्त रहा बारिश का दौर, आज सुबह भी छाए बादल
जयपुर। प्रदेश में कहीं मूसलाधार तो कहीं छिटपुट बौछारें बरस रही हैं। दो दिन बाद सावन मास खत्म हो रहा है वहीं हाड़ौती, मेवाड़, वागड़ के बाद अब मेघ शेखावाटी अंचल की ओर बढ़ रहे हैं। फिलहाल प्रदेश के पश्चिमी जिलों में अब भी बारिश का बेसब्री से इंतजार है। भरतपुर और करौली जिलों में बीते चौबीस घंटे में झमाझम बारिश का दौर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटे में प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में बन रहे निम्न वायुदाब क्षेत्र के असर से बादलों की आवाजाही लगातार बने रहने से बारिश होने की संभावना है। फिलहाल पचिमी इलाको में मौसम शुष्क रहा है।
बीते दिनों हुई बारिश से शहर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध का जलस्तर 309.17 आरएल मीटर पर स्थिर रहा है। आज सुबह त्रिवेणी में 1.60 मीटर उंचाई पर पानी का बहाव रहने से बांध में धीमी रफ्तार से पानी की आवक हो रही है। वहीं बीते दिनों टोंक जिले में हुई तेज बारिश से मोतीसागर,दाखिया और चंदलाई डेम में पानी की आवक लगातार हो रही है।
राजधानी में आज सुबह भी बादलों की आवाजाही बनी हुई है। बीते चौबीस घंटे में शहर में छितराई बौछारें गिरी वहीं दिन और रात के तापमान में आई गिरावट से मौसम सुहावना बना हुआ है। जिले के कोटपूतली में 56 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई जबकि शेष भागों में छिटपुट बौछारें गिरी।
बीते चौबीस घंटे में भरतपुर में सर्वाधिक 149 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। जिलेक के अजान बांध में 114,सेवर बंध 62, बारां के शाहबाद में 54, दौसाके लालसोट में 34, धौलपुर के राजाखेड़ा में 76,झालावाड़ 32, सीकर के रायपुर पाटन 50, फतेहपुर 26 और नीम का थाना मं 18 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। इसके अलावा चूरू, बूंदी,करौली, कोटा सवाई माधोपुर और टोंक में हल्की बारिश रिकॉर्ड हुई है।
Published on:
24 Aug 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
