3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert 7 July : अगले 2 घंटे में जयपुर-सवाईमाधोपुर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Rajasthan Monsoon Update : जयपुर और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, राजस्थान के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला, यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले दो घंटे में जयपुर-सवाईमाधोपुर में भारी बारिश की संभावना, अलर्ट रहें नागरिक।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jul 07, 2025

जयपुर में आज भारी बारिश की चेतावनी। फोटो-पत्रिका।

जयपुर में आज भारी बारिश की चेतावनी। फोटो-पत्रिका।

Heavy Rain Forecast : जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय है और मौसम विभाग ने आज सुबह ताजा अलर्ट जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो घंटे में जयपुर और सवाई माधोपुर जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन दोनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 9 बजे जारी किए गए इस अलर्ट में बताया गया कि जयपुर और सवाई माधोपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में तीन घंटे के भीतर आकाशीय बिजली गिरने, हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है और आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

इसके साथ ही विभाग ने दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भी आगामी घंटों में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है।

सावधानी बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, विशेषकर खुले इलाकों और जलजमाव वाले स्थानों से बचें। किसान, वाहन चालक और आम नागरिक सतर्क रहें और प्रशासन की चेतावनियों का पालन करें।

बीसलपुर बांध में हर पल आ रहा पानी, रोजाना बढ रहा गेज

जयपुर। इस समय भीलवाड़ा व चित्तौडगढ़़ क्षेत्र में बारिश ने फिलहाल कुछ विराम लिया है। इसके कारण त्रिवेणी का बहाव लगातार कम होता जा रहा है। लेकिन पिछले दिनों हुई तेज बारिश के चलते बीसलपुर बांध में नियमित रूप से पानी की आवक बनी हुई है। बांध का गेज भी हर पल बढ रहा है। बांध का जलस्तर 7 जुलाई को सुबह नौ बजे तक 313.84 आरएल मीटर तक जा पहुंचा है।

बांध में त्रिवेणी का पानी आता है। लेकिन पिछले दो-तीन दिन से बारिश कमजोर होने से त्रिवेणी का बहाव लगतार कम होता जा रहा है। त्रिवेणी इस बार आठ मीटर गेज के साथ बही थी। वहीं अब धीरे-धीरे त्रिवेणी का गेज घटकर 2.90 मीटर पर ही रह गया है। ऐसे में बांध में पानी की आवक तो लगातार जारी है,लेकिन रफ्तार कम होने से बांध का गेज अब बहुत ही धीरे बढ़ रहा है।