25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी हवाओं ने रोकी सर्दी की रफतार,दिन का तापमान अभी भी अगस्त की तरह

पश्चिमी हवाओं ने रोकी सर्दी की रफतार अभी दिन की धूप छुडाएगी पसीने रात के तापमान में गिरावट से सुबह शाम सर्दी का अहसास

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh

Oct 23, 2017

weather change

जयपुर

प्रदेश व राजधानी के वाशिंदों को फिलहाल सर्दी का इंतजार करना होगा। क्योंकि पश्चिमी गर्म हवाओं ने उत्तर की ओर से आने वाली सर्दी पर ब्रेक लगा दिए है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले माह के पहले सप्ताह में ही रात के साथ दिन के तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा और फिर उसके बाद ही सर्दी रफतार पकडेगी। वहीं राजधानी में दिन की गर्मी लोगों का पसीना छुडा रही है। अब भी दिन में गर्मी और तीखी धूप का सामना करना पड़ रहा है और दोपहर में धूप की तेजी के वजह से लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं। दोपहर में खुली धूप में निकलना भी मुश्किल होता जा रहा है। इससे दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा जैसी स्थित बन जाती है।

रात के तापमान में शुरू हुई गिरावट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अुनसार अभी प्रदेश में पश्चिमी हवाएं चल रही हैं और ये हवाएं ही सर्दी को ब्रेक लगा रही है। जबकि इस माह के अंत तक समान्य तौर पर उत्तरी हवाएं चलने लगती हैं जिससे रात के साथ ही दिन के तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो जाता है। वहीं कोई तंत्र विकसित नहीं हेाने से उत्तरी हवाओं को मैदानी इलाकों में आने के लिए रफतार नहीं मिल रही है जिससे प्रदेश में अभी तक सर्दी ने रंगत नहीं दिखाई दिए हैं।

वहीं पश्चिमी हवाओं का प्रभाव राजधानी जयपुर में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी का तापमान अब भी 37 डिग्री दर्ज किया जा रहा है। लोगों को सुबह शाम तो सर्दी का अहसास होता है लेकिन सूरज चढते ही तीखी धूप से सामना होने लगता है और लोग पसीना पौंछने पर मजबूर हो रहे है। हांलाकि रात का गिरता तापमान कुछ राहत दे रहा है। राजधानी का आज का न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में रात के तापमान में और भी गिरावट हो सकती है।