12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur : एसएमएस अस्पताल का कार्डियक टावर कब होगा शुरू? आइपीडी टावर भी अधर में

Cardiac Tower Update : सवाई मानसिंह अस्पताल में बन रहे आइपीडी टावर के अभी शुरू होने के संकेत नहीं हैं। वहीं एक सवाल सब जगह है कि कार्डियक टावर कब होगा शुरू? पढ़े पूरी खबर।

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur When will cardiac tower of SMS hospital start functioning IPD tower is also in limbo

एसएमएस अस्पताल जयपुर। फाइल फोटो - ANI

Cardiac Tower Update : सवाई मानसिंह अस्पताल में कई प्रोजेक्ट तय समय पर शुरू नहीं हो पा रहे हैं। काम की गति इतनी धीमी है कि कुछ योजनाएं 2025 में भी पूरी होंगी या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है। सरकारी अस्पतालों में सबसे बड़े बताए जा रहे आइपीडी टावर का पहला चरण 2023 में शुरू करने का दावा किया गया था। लेकिन अब तक इसके शुरू होने के संकेत नहीं हैं।

दिल के मरीजों का इलाज एक छत के नीचे, अधूरा

इसी तरह पुरानी इमरजेंसी के पास तैयार किया जा रहा कार्डियक सेंटर भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। दिल के मरीजों के इलाज के लिए एक ही छत के नीचे बनाए जा रहे इस सेंटर को पिछले साल शुरू करने की घोषणा की गई थी, परंतु यह भी अधूरा है।

50 फीसदी उपकरण ही लग पाए

एसएमएस में हृदय रोगियों के लिए बनाए जा रहे कार्डियक टावर का इंतजार भी लंबा होता जा रहा है। वर्ष की शुरुआत में इसे जुलाई-अगस्त 2025 तक शुरू करने की बात कही गई थी। अब इसे दिवाली तक शुरू करने की संभावना जताई जा रही है। टोंक रोड के पास इमरजेंसी ब्लॉक के समीप बना यह सेंटर लगभग तैयार है, लेकिन इसमें अभी तक 50 फीसदी उपकरण ही लगाए जा सके हैं। इसमें 250 बेड, पांच कैथ लैब और चार ऑपरेशन थिएटर होंगे। यह सेंटर शुरू होने के बाद बांगड़, इमरजेंसी और कार्डियक विभाग के बीच मरीजों को इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। सभी जांच और इलाज एक ही छत के नीचे मिलेंगे।

‘दिवाली तक शुरू करने का प्रयास’

कार्डियक टावर में उपकरणों से जुड़ा 50 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। दिवाली तक इसे शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। आइपीडी टावर में अभी समय लगेगा।
डॉ. दीपक माहेश्वरी, प्राचार्य एवं नियंत्रक, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज