
राजधानी जयपुर के जगतपुरा और डिग्गी रोड-प्रताप नगर क्षेत्र की 80 हजार से ज्यादा आबादी को जल्द खुशखबरी मिलेगी। 69 करोड़ रुपए की लागत वाला जगतपुरा फेज-।। व 82 करोड़ की लागत वाला सांगानेर क्षेत्र का डिग्गी रोड-प्रताप नगर प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो गया है। इन प्रोजेक्ट्स से जुड़ी 7 टंकियों से 15 से 31 मार्च तक के अलग-अलग शेड्यूल के तहत पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी।
बीसलपुर प्रोजेक्ट के इंजीनियरों के अनुसार होली के बाद जगतपुरा फेज-।। के तहत जल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदकों को नई व्यवस्था के तहत 8100 रुपए में जल कनेक्शन जारी होंगे। दक्षिण सर्कल में नई व्यवस्था के लिए 20 मार्च तक दर अनुबंध कर लिया जाएगा। हालांकि आवेदन करने में अगर उपभोक्ताओं को दिक्ततें आती हैं तो उनके लिए सहायक अभियंता कार्यालय में जल कनेक्शन शिविर भी लगाए जाएंगे।
गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर की पेयजल व्यवस्था डगमगाने पर मुख्य अभियंता शहरी मनीष बेनीवाल एक्शन में आ गए हैं। बेनीवाल रविवार को गांधी नगर स्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय में शहर की पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। समीक्षा के तहत डिवीजनवार पेयजल किल्लत की स्थिति, पानी बढ़ाने की डिमांड, सुबह-शाम सप्लाई चैकिंग व्यवस्था, टैंकरों से पेयजल सप्लाई की समीक्षा करेंगे।
-15 मार्च से जोतड़ावाला टंकी से सप्लाई शुरू होगी।
आबादी लाभान्वित- 20 हजार
25 मार्च से जगतपुरा फेज-।। की इन टंकियों से सप्लाई शुरू होगी
बैंक कॉलोनी, बॉस एन्क्लेव, प्रेम सागर द्वितीय, जीरोता
आबादी लाभान्वित-42 हजार
30 मार्च से जगतपुरा फेज-।। के तहत ही नंदन एन्क्लेव व रायल एन्क्लेव
आबादी लाभान्वित-22 हजार
हमारा पूरा फोकस गर्मी से पहले शहर की पेयजल व्यवस्था को मजबूत करने पर है। जगतपुरा-सांगानेर में इसी महीने 7 टंकियों से पानी की सप्लाई शुरू करेंगे।- मनीष बेनीवाल, मुख्य अभियंता शहरी, जलदाय विभाग
Published on:
09 Mar 2025 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
