
Jaisalmer Desert Safari: वैभव और शान के प्रतीक राजस्थान की विश्व पर्यटन मानचित्र पर एक अलग ही पहचान है। राजस्थान में हर साल देसी और विदेशी लाखों पर्यटक घूमने आते हैं। राजस्थान को किले, ऐतिहासिक इमारतें, झीलें, हॉन्टेड प्लेस, थार का रेगिस्तान और नाइट टूरिज्म और यहां की संस्कृति आदि के लिए खास तौर पर जाता जाता है।
लोग ढेर सारा पैसा खर्च कर डेजर्ट सफारी के लिए दुबई जाते है। वे राजस्थान में काफी कम पैसे में दुबई जैसा मजा भी ले सकते है। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में पयर्टक डेजर्ट सफारी के साथ ही सोनार का किला घूम सकते हैं। रात में सोनार का किला रेत में गिरा कोई स्वर्ण मुकुट जैसा दिखता है। यह जैसलमेर का प्रमुख आकर्षण है। इसके अलावा भी यहां कई पर्यटन स्थल हैं जहां आप एंजॉय कर सकते है।
जैसलमेर डेजर्ट सफारी का आनंद कब लें
जैसलमेर में डेजर्ट सफारी जीवन में कभी ना भूलने वाला अनुभव देती है। यहां आप कैमल सफारी, जीप की सवारी और ट्रैक्टर बाइक राइड भी कर सकते हैं। इसके अलावा टीलों पर सुनहरे सूर्योदय से लेकर कैम्प फायर और यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आपका मन मोह लेंगे। डेजर्ट सफारी के लिए सबसे सही समय अक्टूबर से मार्च के बीच का है, क्योंकि इस समय गर्मी नहीं होती।
डेजर्ट सफारी के लिए सर्दियों का चयन क्यों?
डेजर्ट सफारी के लिए सर्दियों का चयन का सबसे बड़ा कारण तापमान कम होना है। सर्दी के मौसम में दिन में हल्का तापमान ऊंट ट्रेक, जीप सफारी और दर्शनीय स्थलों की यात्रा जैसी बाहरी गतिविधियों के लिए सही है। रातें ठंडी होती हैं, जो कैम्पफायर के आसपास इकट्ठा होने का मौका देती हैं। इसके अलावा राजस्थान में सर्दियों में आसमान आमतौर पर साफ रहता है, जिससे रात में तारों का मनमोहक दृश्य दिखाई देता है, जो रेगिस्तान में कैंपिंग अनुभव का एक खास हिस्सा है। इसलिए जब भी राजस्थान आएं अपने टूर प्लान में जैसलमेर को जरूर रखें।
यह भी पढ़ें : गुलजार हुआ जैसलमेर, पर्यटकों ने जमकर लिया डेजर्ट सफारी का आनंद, देखें फोटोज
Published on:
01 Jan 2024 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
