29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांव-गांव मनाएंगे ‘हर घर जल उत्सव’, 1431 गांवों को मिलेगा सर्टिफिकेट

Jal Jeevan Mission जलदाय विभाग की ओर से गांव—गांव 'हर घर जल उत्सव' मनाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

Jal Jeevan Mission जयपुर। जलदाय विभाग की ओर से गांव—गांव 'हर घर जल उत्सव' मनाया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल कनेक्शन से शत-प्रतिशत जुड़ चुके प्रदेश के 33 जिलों के 1431 गांवों की ग्राम पंचायतों में 27 जुलाई को यह उत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए विशेष ग्राम सभाएं आयोजित होगी। ग्राम सभा के दौरान ही सभी ग्रामवासियों की मौजूदगी में संबंधित गांव के शत-प्रतिशत नल कनेक्शन से जुड़ने का ‘हर घर जल विलेज' सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। ग्राम सभा में सर्टिफिकेट प्रदान करने की पूरी कार्रवाई का वीडियो तैयार किया जाएगा, जिसे आईएमआईएस पर अपलोड भी किया जाएगा।

विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने इसे लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शत-प्रतिशत घरेलू नल कनेक्शन से जुड़ चुके 1431 गांवों को संबंधित ग्राम पंचायत की ग्राम सभाओं के दौरान ग्रामीणों की उपस्थिति में सर्टिफिकेट जारी कराए जाएं और इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाए।

1431 गांवों को मिलेगा सर्टिफिकेट
उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1431 गांवों को सर्टिफिकेट देने के लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभाओं के आयोजन एवं हर घर जल उत्सव मनाने के संबंध में पंचायती राज विभाग के सचिव की ओर से सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

इस तरह कराएंगे पुष्टि
ग्राम सभा के दौरान ही सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम जल स्वच्छता समिति के अध्यक्ष एवं जल समिति के सदस्य प्रत्येक घर के पाइप्ड पेयजल कनेक्शन से जुड़ने की पुष्टि ग्राम सभा के सदस्यों से हाथ उठाकर करवाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया जाएगा।