
जयपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में लोगों के मन में अनेक सवाल आ रहे हैं तो उनकी समस्याएं भी है। पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने 12 सितम्बर को जयपुर से जन-गण-मन यात्रा शुरू कर लोगों के मुद्दे व उम्मीदों के साथ ही सरकारी योजनाओं की स्थिति और राजनीतिक परिदृश्य के बारे में जाना। कोठारी ने 12 से 17 सितम्बर तक 1200 किमी का सफर तय कर 18 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों का जायजा लिया। इस बीच कोठारी जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा जैसे बड़े शहरों सहित 19 स्थानों पर पहुंचे। उन्होंने सीमावर्ती बाड़मेर-जैसलमेर जिलों सहित सांचौर व बालोतरा नए जिलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर वहां का फीडबैक लिया तो आदिवासी क्षेत्रों में लोगों के मन की आवाज सुनने के लिए गोगुन्दा, सलूम्बर, पिंडवाड़ा क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की।
यात्रा के दौरान इन मुद्दों पर रहा फोकस
- धार्मिक पर्यटन विकास के लिए चल रहे प्रोजेक्ट्स समयावधि में पूरे हों
- उदयपुर की झीलें हमेशा भरी रखने के लिए योजनाबद्ध विकास हो
- फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड निर्माण से यातायात सुव्यवस्थित हो
- बड़े औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर रोजगार की संभावनाएं बढ़ाएं
- आदिवासी अंचल में शिक्षा का स्तर बढ़े, लोक संस्कृति संरक्षित हो
- पेयजल, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में काम करने की जरूरत
- स्थानीय उम्मीदवार को टिकट में वरीयता दी जाए
- रेल कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए स्टेशन का विकास हो
- युवाओं को राजनीति में आगे आने का मौका मिले
- स्थानीय और युवा उम्मीदवार को टिकट मिले
जनता-जनार्दन ने क्या कहा...
- स्वच्छ छवि के लोग राजनीति में आएं तो सुधार तय
- प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था पर चिंता
- कांग्रेस-बीजेपी के पास युवाओं को साधने की योजना नहीं
- इस बार भी बेरोजगारी, बिजली, पानी जैसे मुद्दे हावी
- बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस का बूथ प्रबंधन सही करने की जरूरत
- बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं पार्टी नेता और जनता भ्रमित
- राज्य सरकार की योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन की जरूरत
- सरकार के खिलाफ एन्टी इनकम्बेंसी नहीं दिख रही
- स्थानीय स्तर पर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता बंटे हुए हैं
- दोनों दलों के मुद्दों में राष्ट्रवाद प्रमुखता से उभर कर सामने आया
- उद्योग जगत, कृषि और किसानों के मुद्दों पर चर्चा की जरूरत
- दोनों दल राजनीति में महिलाओं की भागीदारी पर चिंतन करें
- भीलवाड़ा के टेक्सटाइल उद्योग समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन
- अजमेर में मार्बल, सीमेन्ट और पेयजल संबंधी समस्या दूर की जाएं
- वर्क फोर्स तैयार करने के लिए ब्यावर में वल्र्ड क्लास यूनिवर्सिटी खुले
- ऑनलाइन राशन प्रणाली में वेबसाइट बंद होने से कइयों के रजिस्ट्रेशन अटके
उदयपुर...जनप्रहरी सदस्यों का मार्गदर्शन
- राजसमंद और उदयपुर जिलों में यात्रा मुख्य मार्ग के गांव-कस्बों में आमजन और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। उदयपुर में पत्रिका जनप्रहरी सदस्यों का मार्गदर्शन किया।
- कोठारी ने राजसमंद जिले में राजसमंद, भीम, कुंभलगढ़ और नाथद्वारा विधानसभा और उदयपुर जिले में उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, मावली, वल्लभनगर, सलूम्बर और गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र पर जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों का मन टटोला।
भीलवाड़ा... टेक्सटाइल इंडस्ट्री को मिले बूम
- कोठारी ने टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा जिले का दौरा किया और जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन से समस्याओं और विकास की जरूरतों पर फीडबैक लिया।
- सांसद सुभाष बहेडिया, विधायक वि_लशंकर अवस्थी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, संगम ग्रुप चेयरमैन रामपाल सोनी से चर्चा की।
अजमेर... पत्रिका अखबार के साफे से सम्मान
- किशनगढ़ में एमपी भागीरथ चौधरी, पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर, आरके मार्बल के एमडी सुरेश पाटनी, मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन से चर्चा की।
- अजमेर में 200 से अधिक समर्थकों के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आयोजन स्थल पहुंचे। उन्होंने राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की।
- यहां जिले के सभी वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, महिला जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। महिला सरपंच ने अपनी डायरी में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी से संदेश लिखवाया।
- ब्यावर में कलाकार यासीन रंगरेज ने पत्रिका अखबार के कागज से बना साफा कोठारी को बंधवाया। वहीं कलाकारों ने पिछवई कलाकृति भेंट की।
जोधपुर...पैनी नजर
- मारवाड़ में विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधियों से संवाद कर स्थानीय समस्याओं और मुद्दों के बारे में जाना।
- पूर्व मंत्री अर्जुनलाल गर्ग, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र गोयल, पूर्व संसदीय सचिव दिलीप चौधरी, भीमराज भाटी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तारा भंडारी, पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर तथा पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी से राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की।
पाली-सिरोही... बिन पानी बेहाल... सड़कें खस्ताहाल
- खस्ताहाल सडक़ों से लोग परेशान, रोहट क्षेत्र के डीएमआईसी प्रोजेक्ट के तहत अवाप्त भूमि की डीएलसी दरों को लेकर दिक्कत दूर हो।
- अवैध खनन व बजरी के ठेके पर मनमानी रुके, चुंगी पुनर्भरण राशि में 50 प्रतिशत कटौती से दस माह में दस करोड़ की राशि कम मिली।
- सिरोही में पेयजल किल्लत।
- जवाई बांध से शिवगंज तहसील के 68 गांवों को पानी मिलना था, जो अभी तक नहीं मिला है।
- भर्ती में जिले के लोगों को प्राथमिकता।
Updated on:
19 Sept 2023 12:20 pm
Published on:
19 Sept 2023 12:05 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
