scriptrajasthan-assembly-election-2023-patrika-group-editor-in-chief-gulab-kothari-on-patrika-jan-gan-man-yatra-in-jodhpur-and-pali | पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा : चुनावी रंग अभी जमा नहीं, टिकटों के दावेदार जी जान से जुटे | Patrika News

पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा : चुनावी रंग अभी जमा नहीं, टिकटों के दावेदार जी जान से जुटे

locationजोधपुरPublished: Sep 16, 2023 09:35:40 am

Submitted by:

Kirti Verma

राजस्थान के शहर-कस्बों में भले ही बाजारों, सड़कों पर चुनावी माहौल कम नजर आ रहा है, लेकिन दोनों पार्टियों के भीतर चुनावों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। एक तरफ टिकटों के दावेदार अपने समर्थकों के साथ अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं।

jodhpur_.jpg

जोधपुर/ पत्रिका. राजस्थान के शहर-कस्बों में भले ही बाजारों, सड़कों पर चुनावी माहौल कम नजर आ रहा है, लेकिन दोनों पार्टियों के भीतर चुनावों को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। एक तरफ टिकटों के दावेदार अपने समर्थकों के साथ अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए जी जान से जुटे हुए हैं, वहीं अपने प्रतिद्वंदी की कमियों का पूरा लेखा जोखा लेकर घूम रहे हैं। फिलहाल यह प्रतिद्वंद्विता हर सीट पर पार्टी के दावेदारों के बीच चल रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.