scriptRajasthan Assembly Election 2023 Patrika Group Editor In Chief Gulab Kothari On Patrika Jan Gan Man Yatra in Pali And Sirohi | पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा : नए चेहरे बड़ी संख्या में कर रहे हैं पार्टी टिकट की दावेदारी | Patrika News

पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की जन-गण-मन यात्रा : नए चेहरे बड़ी संख्या में कर रहे हैं पार्टी टिकट की दावेदारी

locationपालीPublished: Sep 15, 2023 08:42:12 am

Submitted by:

Kirti Verma

कांग्रेस हो या भाजपा,दोनों की पार्टियों में इस बार नए चेहरे बड़ी संख्या में टिकट की दावेदारी करने आ रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में युवा भी शामिल है। राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की जन- गण-मन यात्रा में हर जगह इस तरह के चेहरे सामने आ रहे हैं।

edit.jpg

पाली/सुमेरपुर/सिरोही/पिंडवाड़ा/पत्रिका. कांग्रेस हो या भाजपा,दोनों की पार्टियों में इस बार नए चेहरे बड़ी संख्या में टिकट की दावेदारी करने आ रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में युवा भी शामिल है। राजस्थान पत्रिका के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की जन- गण-मन यात्रा में हर जगह इस तरह के चेहरे सामने आ रहे हैं। वे बड़े आत्मविश्वास के साथ अपनी पार्टियों के सामने उम्मीदवारी कर दावा ठोक रहे हैं। अपनी यात्रा के तीसरे दिन गुरुवार को कोठारी ने उदयपुर, सिरोही और पाली जिले में राजनेताओं की तैयारियों का आंकलन किया और जनमानस की नब्ज टटोली। अनेक स्थानों पर उनसे मिलने आए लोगों में बड़ी संख्या में ऐसे युवा कार्यकर्ता थे, जो अपनी ही पार्टी के विधायकों के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं थे। सभी जगह वे दृढ़ता से इस बात पर जोर दे रहे थे कि टिकट वितरण बड़े नेताओं की मर्जी से नहीं बल्कि प्रत्याशी की क्षमता के आधार पर होना चाहिए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.