26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jan Samman Video Contest: वीडिया बनाकर करें लाखों की कमाई, 6 अगस्त तक योजना, आप भी इस तरह जीत सकते हैं एक लाख रुपए

Jan Samman Video Contest: राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही 10 प्रमुख योजनाओं में अब युवाओं को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्टेस्ट लॉन्च किया है।

2 min read
Google source verification
know_what_is_jan_samman_video_contest.jpg

Jan Samman Video Contest: राजस्थान सरकार की ओर से चलाई जा रही 10 प्रमुख योजनाओं में अब युवाओं को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्टेस्ट लॉन्च किया है। इस कॉन्टेस्ट के तहत सरकार की योजनाओं के अच्छे वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले 103 युवाओं को प्रतिदिन 2.75 लाख रुपए के इनाम नाम मिलेंगे। यह प्रतियोगिता 6 अगस्त तक चलेगी। चर्चा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर युवाओं को साधने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने कॉन्टेस्ट शुरू किया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की उम्र 13 साल से अधिक होनी चाहिए।

15 लाख परिवार रजिस्ट्रेशन से वंचित:
इधर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत शिविर में 1 करोड़ 25 लाख परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, लेकिन 15 लाख परिवार अभी भी बच गए हैं। उन परिवारों का भी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने का लक्ष्य रखा गया है। वीडियो कॉन्टेस्ट के जरिए योजनाओं की जानकारी वंचित परिवारों तक पहुंचेगी। युवाओं को सरकारी योजनाओं की कितनी जानकारी है इसे लेकर भी वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को 30 से 120 सैकंड के बीच का वीडियो बनाकर ‘जन सम्मान जय राजस्थान’ के साथ दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना है। वीडियो में प्रतिभागी नृत्य, गायन और स्क्रिप्ट के जरिए भी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकता है।

यह भी पढ़ें : आई बड़ी खबर, राजस्थान में बनेगा एक और नया जिला !


वीडियो कॉन्टेस्ट में बेहतरीन वीडियो बनाने वाले 103 लोगों का चयन कर उन्हें पुरस्कार दिए जाएंगे। पहला पुरस्कार एक लाख, दूसरा पुरस्कार 50 हजार और तीसरा पुरस्कार 25 हजार रुपए का है। इसके अलावा 100 लोगों को प्रतिदिन 1000 रुपए की राशि दी जाएगी। वीडियो चयन करने का काम सूचना जनसंपर्क विभाग को दिया गया है। प्रतियोगिता में वही प्रतिभागी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने महंगाई राहत शिविरों में रजिस्ट्रेशन कराया हो।