30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंटवारे के लिए जनसंघ भी जिम्मेदार : कन्हैया

जनमंथन कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
rajasthan news

जयपुर . जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैयाकुमार ने कहा कि भारत के बंटवारे में जिन्ना की मुस्लिम लीग के साथ सावरकर का जनसंघ भी जिम्मेदार है। केन्द्र सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए बहानेबाजी कर रही है।राजस्थान लोक मोर्चा के बैनर तले रविवार को यहां स्वामी कुमारानन्द भवन में आयोजित जनमंथन कार्यक्रम में कन्हैया ने खुद पर लग रहे देशद्रोह के आरोपों का जवाब भी दिया। नए भारत की चुनौतियों व निर्माण विषयक इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मैंने देश के खिलाफ एक भी नारा नहीं लगाया। ऐसा किया होता तो सरकार जेल से बाहर ही नहीं आने देती। आयोजक व राजस्थान लोकमोर्चा के प्रदेश संयोजक हरिदान चारण, जम्मू कश्मीर सरकार के पूर्व मंत्री बाबूसिंह, नारायण बारेठ, दलित एक्टिविस्ट प्रदीप नरवाल ने भी विचार रखे।

हिन्दू संगठन ने किया विरोध

कन्हैया के विरोध में रैली के रूप में चर्च रोड पहुंचे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल की ओर बढऩे लगे तो पुलिस ने रोक दिया। गुस्साए कार्यकर्ता देर तक नारेबाजी करते रहे, सड़क पर बैठ गए। नोकझोंक के बीच पुलिस ने उन्हें हटाया। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। इसके बाद उन्हें पुलिस के साथ बस में बैठाकर भेज दिया गया। आयोजकों ने सरकार पर धमकाने का आरोप लगाया है।

आयोजकों ने बताया कि स्टेच्यू सर्किल के पास एक होटल में कार्यक्रम करने की स्वीकृति जारी करने के बाद उसे निरस्त करने की जानकारी दी गई। इसके बाद सीपीआई कार्यालय के पास कार्यक्रम किया। इसे लेकर कन्हैया ने कहा कि दुनिया डिजिटल हो गई है, इसलिए अब परमिशन के भरोसे नहीं हैं।

यह भी कहा कन्हैया ने

मध्यप्रदेश में पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पकड़ा ध्रुव सक्सेना भाजयुमो का पदाधिकारी है। पीएचडी में 7 साल तक सरकार ने जितना खर्च किया, उतना पैसा तो मेरे एक कार्यक्रम में पुलिस लगाकर खर्च कर रही है। महंगाई आसमान पर, स्कूल में एडमिशन के लिए अभिभावक कतार में, किसान फंदे पर लटक रहे हैं और मजदूर गिड़गिड़ा रहा है। फिर भी सरकार विकास के दावे कर रही है।

नीरव मोदी रातोंरात 11 हजार करोड़ लेकर भाग गया और उसकी चोरी छुपाने के लिए आम आदमी को चोर बताया जा रहा है। जिन लोगों ने गांधी को मारा, आज उनके दल के लोग गंदगी हटाने के लिए गांधी का चश्मा लिए घूम रहे हैं। गरीबी, महंगाई, जातिवाद जैसी समस्याओं को लेकर विरोध पहले भी होता था। फिर सरकार को तकलीफ क्यों?

2014 से पूर्व कांग्रेस से परेशान लोगों ने भाजपा को चुना, भाजपा कांग्रेस के धन के लालची नेताओं को साथ मिलाकर मंत्री बना रही है। रीता बहुगुणा का जिक्र करते हुए कहा, भाजपा ऐसी वाशिंग मशीन हो गई है जहां भ्रष्ट नेता सदाचारी हो बाहर निकलता है। राजस्थान में महिला मुख्यमंïत्री है। इसके बावजूद बच्चियों से दुष्कर्म हो रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग