Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में बसी थीं ‘गुप्त’ कॉलोनियां, JDA ने जेसीबी से मचाया तहलका, जानें कितनी कॉलोनियां तोड़ दीं…

JDA Action: दोनों जगहों पर बिना किसी वैध अनुमति के सड़कें बनाई जा रही थीं, बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई थी और प्लॉटिंग का कार्य तेजी से चल रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो - पत्रिका

JDA Action: राजधानी में अवैध कॉलोनियों और अतिक्रमण पर शिकंजा कसते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने दो अलग-अलग इलाकों में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। यह अभियान JDA के ज़ोन-14 दस्ते ने राजस्व और तकनीकी टीम के सहयोग से चलाया।

शिवदासपुरा क्षेत्र में दो स्थानों पर अवैध कॉलोनी बसाने की कोशिश की जा रही थी। पहली साइट महात्मा गांधी कॉलेज के सामने 4 बीघा खातेदारी कृषि भूमि पर थी, जबकि दूसरी साइट 3 बीघा निजी जमीन पर स्थित थी। दोनों जगहों पर बिना किसी वैध अनुमति के सड़कें बनाई जा रही थीं, बाउंड्री वॉल खड़ी कर दी गई थी और प्लॉटिंग का कार्य तेजी से चल रहा था।

यह भी पढ़ें: ICU से Ward तक खौफ, वेंटिलेटर पर भर्ती महिला मरीज से भी Rape…रौंगटे खड़े करने वाले 10 केस


JDA की प्रवर्तन टीम को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीनों की मदद से दोनों कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। निर्माण कार्य पूरी तरह मिटा दिया गया, जिससे अवैध कॉलोनी बसाने वालों के मंसूबों पर पानी फिर गया।
दूसरी ओर, प्रहलादपुरा में 60 फीट चौड़ी सड़क पर अवैध रूप से तारबंदी कर अतिक्रमण किया गया था। JDA की टीम ने इसे गंभीरता से लेते हुए जेसीबी से तारबंदी हटाई और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया। इससे क्षेत्र में यातायात और विकास कार्यों में हो रही रुकावटें दूर हो गईं।

यह भी पढ़ें: पति को लगी बीवी की शादियां कराने की लत, एक साल में तीन राज्यों में करा दी दो दर्जन शादियां, खुद तलाशता था दूल्हा…


JDA की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई ने अवैध निर्माण करने वालों को स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। स्थानीय निवासियों ने JDA की इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसी मुहिम की उम्मीद जताई।