
जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को गवर्नमेंट हॉस्टल अजमेर रोड होते हुए 200 फीट बाइपास तक एक ओर सड़क सीमा को 210 अतिक्रमण से मुक्त कराया। करीब आठ किमी में कार्रवाई हुई। इस दौरान सड़क सीमा में बनी सीढ़ियों से लेकर चबूतरे व अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। कार्रवाई का एक-दो जगह व्यापारियों ने विरोध भी किया।
जेडीए प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि 30 जुलाई तक पहले चरण की कार्रवाई पूरी हो जाएगी। वहीं हैरिटेज निगम की सतर्कता शाखा ने वानिकी पथ, रमेश मार्ग, सी स्कीम, स्वेज फार्म, सोडाला, विवेक विहार, मेट्रो स्टेशन आदि स्थानों पर कार्रवाई की।
24 जुलाई को सांगानेर सर्कल से चोरडिया पेट्रोल पंप सवाईमाधोपुर टूटी पुलिया , 25 जुलाई को झारखंड महादेव तिराहे से तिराहा लता सर्किल, 29 जुलाई को SMS हॉस्पिटल से नारायण सिंह सर्किल त्रिमूर्ति सर्किल से JK लॉन से बांगड़ तक और 30 जुलाई को गोपालपुरा बायपास से रामबाग तक अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
Published on:
23 Jul 2024 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
