7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: मकर संक्राति पर JDA ने दिया बड़ा तोहफा, लॉन्च कर दी 270 भूखंडों की नई आवासीय योजना

Patel Nagar Aawasiya Yojana: आवेदन प्रक्रिया मकर संक्राति (मंगलवार) से ऑनलाइन शुरू हुई और पहले ही दिन कई लोगों ने आवेदन कर दिया। आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

JDA Residential Scheme: जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने मकर संक्राति पर अपनी नई आवासीय योजना "पटेल नगर" का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना के तहत 270 भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया मकर संक्राति (मंगलवार) से ऑनलाइन शुरू हुई और पहले ही दिन कई लोगों ने आवेदन कर दिया। आवेदन की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2025 निर्धारित की गई है। जिसकी लॉटरी 24 फरवरी को निकलेगी।

यह योजना आगरा रोड पर हेरिटेज सिटी के पास रिंग रोड से सटी खोरी-रोपाड़ा (जोन-10) में स्थित है। योजना का मुख्य उद्देश्य मध्यम आय वर्ग (एमआईजी) के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़ें : Good News: सस्ते प्लॉट खरीदने का सुनहरा मौका, JDA की आवासीय योजना के लिए घर बैठे ऐसे करें अप्लाई, जानें पूरा प्रोसेस

भूखंड दो श्रेणियों में उपलब्ध हैं:

  1. एमआईजी 'अ': 76-120 वर्गमीटर आकार के 138 भूखंड।
  2. एमआईजी 'ब': 121-220 वर्गमीटर आकार के 132 भूखंड।

भूखंड की आरक्षित दरें इस प्रकार हैं:

  • एमआईजी 'अ': ₹18,000 प्रति वर्गमीटर।
  • एमआईजी 'ब': ₹18,900 प्रति वर्गमीटर।

यह भी पढ़ें : JDA ने आवासीय योजनाओं में दोगुना किया आवेदन शुल्क, घर का सपना देखने वाले पढ़ें काम की खबर

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  1. वेबसाइट पर जाएं: jda.rajasthan.gov.in
  2. रजिस्ट्रेशन करें: नाम, मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP से वेरिफाई करें।
  3. फॉर्म भरें: जरूरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें।
  4. फीस जमा करें: ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क भरें और आवेदन सबमिट करें।

जरूरी दस्तावेज़

  • आधार कार्ड और पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र (आईटीआर/फॉर्म 16)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर