16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Jaipur: जेडीए-ग्रेटर निगम का बड़ा एक्शन, सड़क सीमा से हटाए अतिक्रमण, 5 बीघा जमीन पर बसाई अवैध कॉलोनी ध्वस्त

Jaipur Buldozer Action: जेडीए और ग्रेटर निगम ने झोटवाड़ा बोरिंग चौराहे से लेकर कांटा-पंखा चौराहे तक संयुक्त कार्रवाई की।

jaipur
जयपुर में जेडीए और ग्रेटर निगम की संयुक्त कार्रवाई। फोटो: पत्रिका

जयपुर। जेडीए और ग्रेटर निगम ने शनिवार को झोटवाड़ा बोरिंग चौराहे से लेकर कांटा-पंखा चौराहे तक संयुक्त कार्रवाई की। दोनों दस्तों ने करीब 300 मीटर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माण हटा दिए।

हालांकि, पूर्व में भी यहां पर कार्रवाई हुई थी। इसके बाद कई लोगों ने अपने स्तर पर ही निर्माण हटा लिए थे। निगम अधिकारियों की मानें तो उक्त सड़क 160 फीट चौड़ी है। कई जगह मौके पर 100 से 120 चौड़ी सड़़क है। इसकी वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत होती है।

यहां अवैध कॉलोनी ध्वस्त

जेडीए ने बस्सी में चालीसा की ढाणी में पांच बीघा कृषि भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी ध्वस्त की। ग्राम ईशरावाला में चार बीघा कृषि भूमि पर पराक्रम नगर नाम से कॉलोनी सृजित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान में यहां चला ‘बुलडोजर’… करीब 150 कच्चे-पक्के अवैध निर्माण ध्वस्त, पुलिस का भारी जाप्ता रहा मौजूद


यह भी पढ़ें

Rajasthan: अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त करवाई, चलाया बुलडोजर