22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JDA Lottery: इंतजार खत्म, अब लॉटरी का काउंट डाउन शुरू, 3 दिन बाद खुलेगी 82,423 आवेदकों की किस्मत

JDA Lottery Result: तीन दिन बाद खुलेगी किस्मत, जेडीए की लॉटरी का काउंटडाउन शुरू, 82 हजार से अधिक आवेदकों की नजरें जेडीए लॉटरी पर, 2 जुलाई को होगा फैसला।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Jun 28, 2025

JDA Office.Jaipur Photo:- Praveen Verma

Jaipur Housing Scheme: जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की तीन आवासीय योजनाओं में लॉटरी खुलने का अब काउंट डाउन शुरू हो गया है। इन तीनों योजनाओं में 82,423 आवेदक अपनी किस्मत का इंतजार में है। जेडीए की लॉटरी आगामी दो जुलाई को खोली जाएगी। जेडीए की ओर से पिछले दिनों तीन आवासीय योजना गंगा विहार, यमुना विहार और सरस्वती विहार के लिए आवेदन मांगे गए थे। इन तीनों योजनाओंं में अंतिम तिथि 16 जून तक कुल 82,423 आवेदन जमा हुए। जेडीए की ओर से कुल 765 भूखण्डों के लिए लॉटरी खोली जाएगी।

जानें किस योजना में कितनों की खुलेगी किस्मत

  • गंगा विहार आवासीय योजना:कुल भूखण्ड – 233प्राप्त आवेदन – 24,175
  • यमुना विहार आवासीय योजना:कुल भूखण्ड – 232प्राप्त आवेदन – 19,291
  • सरस्वती विहार आवासीय योजना:कुल भूखण्ड – 300प्राप्त आवेदन – 38,957

लाइव स्ट्रीमिंग से देख सकेंगे लॉटरी प्रक्रिया

JDA ने जानकारी दी है कि लॉटरी प्रक्रिया को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। सभी आवेदक घर बैठे अपनी आवेदन स्थिति और लॉटरी परिणाम देख सकेंगे।


यह भी पढ़ें: RIICO: रीको के 6806 भूखण्डों के लिए आवेदन 16 जून से शुरू, लॉटरी दो जुलाई को

क्या कहते हैं अधिकारी?

JDA अधिकारियों का कहना है कि लॉटरी प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रहेगी। सफल आवेदकों को SMS व वेबसाइट के माध्यम से सूचित किया जाएगा।

अब सभी की निगाहें 2 जुलाई पर टिकी हैं, जब 82 हजार से अधिक परिवारों की उम्मीदों का फैसला होगा। कौन होगा लकी विनर, इसका जवाब बस तीन दिन बाद मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ERCP: ईआरसीपी से बदलेगी तस्वीर, अब खेती के लिए मिलेगा चम्बल-काली सिंध का पानी