
जयपुर विकास प्राधिकरण की आइटी शाखा नवाचार कर रही है। इससे घर बैठे ही भू-खंड के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। भूखंड की ऑनलाइन जानकारी मिलने पर आमजन को पुख्ता रिपोर्ट मिलने पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से बड़ी राहत मिलेगी। जेडीए ने बीते 15 दिन में 10 फीसदी कॉलोनियों को मास्टर प्लान-2025 के नक्शे से जोड़ दिया गया है। शेष काम अगले दो माह में पूरा करने का दावा जेडीए की ओर से किया जा रहा है।
जेडीए की वेबसाइट पर मास्टर प्लान-2025 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद जेडीए प्लाट/स्कीम सर्च ऑप्शन पर जाकर जोन और कॉलोनी का नाम और भू-खंड संख्या बतानी होगी। इसके बाद भू-खंड स्वामी का नाम, भू-खंड का आकार और लैंड यूज के बारे में जानकारी मिल जाएगी। जेडीए अधिकारियों की मानें तो यह कवायद इसलिए की जा रही है, ताकि लोगों को भू-खंड की सही जानकारी मिल सके और धोखाधड़ी से बचाया जा सके।
आइटी शाखा की ओर से 90-ए पोर्टल, ई-पंजीयन पोर्टल और ई-धरती पोर्टल का एकीकरण किया जा रहा है। इसी तरह जेडीए के लैंड बैंक, सेन्ट्रलाइज प्रॉपर्टी रिपोजिटरी मैनेजमेंट सिस्टम (सीपीआरएमएस) और ई-ऑक्शन सिस्टम का भी एकीकरण किया जा रहा है।
जेडीए की ओर से अब तक सृजित की गई योजनाओं और अनुमोदित योजनाओं के ले-आउट प्लान, भू-खंडों के जारी पट्टे और साइट प्लान को ऑनलाइन जोड़ा जा रहा है। जेडीए अब आवेदकों को ई-पट्टा जारी कर रहा है। हालांकि ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को पट्टे की सॉफ्ट कॉपी भी जारी की जा रही है।
Published on:
29 Apr 2025 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
