27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताक पर रखा स्वीकृत नक्शा, न्यू आतिश मार्केट सन्नी मार्ट सीज़

जयपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को न्यू आतिश मार्केट स्थित सन्नी मार्ट को सीज करने की कार्रवाई की।

2 min read
Google source verification

image

Nakul Devarshi

Mar 14, 2016

जयपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को न्यू आतिश मार्केट स्थित सन्नी मार्ट को सीज करने की कार्रवाई की। जेडीए का प्रवर्तन दस्ता सुबह करीब 7 बजे ही कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंच गया।

भारी पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचे जेडीए दस्ते का शुरुआत मेंं दुकानदारों ने विरोध जताया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के चलते उनका विरोध जल्द ही ठंडा पड़ गया।

पुलिस जाप्ते के साथ पहुंचा जेडीए
जयपुर विकास प्राधिकरण के दस्ते ने सन्नी मार्ट में बनी 38 दुकानों पर ताला लगाकर उन्हें सीज करने की कार्रवाई की। जेडीए दस्ते ने जैसे ही मौके पर पहुंचकर दुकानों पर ताला लगाना शुरू किया, दुकानदारों ने इसका विरोध जताया।

jaipur-sunny-mart-56e664bfb963d_l.jpg" border="0" title="jda jaipur sunny mart" alt="jda jaipur sunny mart" align="center" margin-left="10" margin-right="10">

लेकिन जेडीए दस्ते में मौजूद पुलिस बल ने विरोध कर रहे व्यापारियों को रोक दिया। इसके बाद जेडीए के अधिकारियों ने एक-एक करके 38 दुकानों पर ताला जड़कर उन्हें सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान जेडीए के सभी जोन के प्रवर्तन अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।


नक्शे का उल्लंघन कर बनी थीं दुकानें
जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रेवत दान ने बताया कि सन्नी मार्ट में 38 दुकानें नक्शे का उल्लंघन करके बनी हुई हैं। निर्माणकर्ता ने स्वीकृत नक्शा और ले-आउट प्लान की अवहेलना कर गलत तरीके से 38 दुकानों का निर्माण किया है। निर्माणकर्ता ने खाली छोडऩे वाली जमीन पर दुकानें बना रखी है, जो नक्शा का उल्लंघन है। इसलिए इन दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई है।

jda jaipur sunny mart

लोगों का लगा जमावड़ा
न्यू आतिश मार्केट में जेडीए की कार्रवाई के दौरान वहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया। पुलिस बल ने लोगों को मार्ट में जमा होने से रोके रखा। सुबह-सुबह कार्रवाई होने से न्यू आतिश मार्केट में एकदम से हलचल हो गई और बड़ी संख्या में दुकानदार मौके पर जमा हो गए।

ये भी पढ़ें

image