जेडीए के मुख्य प्रवर्तन नियंत्रक रेवत दान ने बताया कि सन्नी मार्ट में 38 दुकानें नक्शे का उल्लंघन करके बनी हुई हैं। निर्माणकर्ता ने स्वीकृत नक्शा और ले-आउट प्लान की अवहेलना कर गलत तरीके से 38 दुकानों का निर्माण किया है। निर्माणकर्ता ने खाली छोडऩे वाली जमीन पर दुकानें बना रखी है, जो नक्शा का उल्लंघन है। इसलिए इन दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई है।