जयपुर विकास प्राधिकरण ने तीन आवासीय योजना लांच कर दी है। जेडीसी शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई पीडब्ल्यूसी की बैठक में इन तीन योजनाओं की लॉन्चिंग करने के साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए।
पीडब्ल्यूसी की बैठक में जोन-14 में देवकिशनपुरा, जोन-12 में गाडोता और जोन-11 में पीपलाना आवासीय योजना लॉन्च करने का फैसला लिया गया। जानकारी के मुताबिक़ इन तीनों योजनाओं में कुल 3 हज़ार 200 भूखंड होंगे। इन योजनाओं को लेकर आवेदन लेने की कार्यवाही भी शीघ्र की जाएगी।

बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
- शहर में विकास कार्यों के लिए 50करोड़ से अधिक की राशि को मिली मंज़ूरी
- चांदपोल से अजमेर रोड का होगा नवीनीकरण, 14 करोड़ 67लाख की राशि मंजूर
- नॉलेज सिटी में 6 करोड़ की लागत से बनेंगी आंतरिक सड़कें
- माचवा में विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ मंजूर
- सी-जोन बाईपास से पानीपेच तक सड़क का नवीनीकरण, 16 करोड़ की राशि मंज़ूर