
जयपुर . जेडीए की विधि शाखा के एक बड़े अधिकारी के मोबाइल से शनिवार को वॉट्सएप ग्रुप पर पोस्ट हुए अश्लील वीडियो ने अफसरों में हलचल मचा दी। जेडीए अफसरों के इस ग्रुप में जेडीसी और सचिव सहित महिला अफसर भी जुड़ी हुई हैं। इस पर संबंधित अफसर की पहले जमकर खिंचाई की गई, बाद में ग्रुप से बाहर कर दिया गया।
वीडियो देखते ही उच्चाधिकारियों में खलबली मच गई। सूत्रों के अनुसार वीडियो देखते ही उच्चाधिकारियों में खलबली मच गई। अतिरिक्त आयुक्त ओपी बुनकर ने ग्रुप पर संबंधित अधिकारी की पहले तो जमकर खिंचाई की, फिर ग्रुप से बाहर कर दिया। उन्हें यहां तक कहा गया कि इस तरह की पोस्ट करने वाले इस ग्रुप का हिस्सा नहीं होने चाहिए। जो इस तरह की अश्लील पोस्ट को रोक नहीं सकते, उन्हें ग्रुप में रहने का अधिकार नहीं है। सभी सदस्यों को भविष्य में ऐसी हरकत से सचेत रहने की हिदायत दी गई। यह घटनाक्रम अफसरों में चर्चा का विषय रहा।
बचाव में कहा : सर्विस सेंटर पर था मोबाइल
बड़े अफसर को होश आया तब तक देर हो चुकी थी। फिर खुद के बचाव में उतरे। सूत्रों के अनुसार ग्रुप से बाहर निकाल दिए जाने के कारण संबंधित अफसर ने अतिरिक्त आयुक्त को मोबाइल पर व्यक्तिगत मैसेज भेजा। इसमें दावा किया कि उनका मोबाइल ठीक होने के लिए सर्विस सेंटर पर था और वहीं से गलत पोस्ट सेंड हो गई। इस पोस्ट के लिए क्षमा चाहता हूं। चर्चा यह चलती रही कि यह केवल बचाव के लिए लिखा गया है। हालांकि, यह जांच का विषय है, उसके बाद ही बचाव की हकीकत सामने आएगी।
Published on:
14 Oct 2017 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
