22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई मेन 2024 का परिणाम जारी, जयपुर सिटी के टॉपर रहें पलक्ष गोयल

जेईई मेन 2024 जनवरी सेशन का परिणाम जारी हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जेईई मेन 2024 का परिणाम जारी, जयपुर सिटी के टॉपर रहें पलक्ष गोयल

जेईई मेन 2024 का परिणाम जारी, जयपुर सिटी के टॉपर रहें पलक्ष गोयल

जयपुर। जेईई मेन 2024 जनवरी सेशन का परिणाम जारी हो गया है। इसमें जयपुर के 19 छात्रों ने 99.9 परसेंटाइल स्कोर किया। पलक्ष गोयल 99.996 परसेंटाइल के साथ जयपुर सिटी टॉपर रहे। फिजिक्स और मैथ में पलक्ष ने पूरे अंक हासिल किए हैं। वहीं जयपुर के ही पार्थ दिक्षित 99.990 परसेंटाइल के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

सिटी टॉपर पलक्ष ने बताया कि परीक्षा के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी. खासकर थ्योरी पर ज्यादा फोकस किया। अब बोर्ड की परीक्षाओं के बाद पूरा फोकस जेईई एडवांस की परीक्षा पर होगा। उन्होंने कहा कि मोबाइल डिस्ट्रैक्ट करने का सबसे बड़ा जरिया है। इस वजह से उसे दूर रखा। सोशल मीडिया पर तो कभी अकाउंट ही नहीं बनाया। बैडमिंटन और शतरंज खेलते थे, लेकिन जेईई मेन की तैयारी में उसे भी छोड़ दिया। यदि ज्यादा पढ़कर थकान होती थी या माइंड फ्रेश करना होता था तो टीवी पर स्पोर्ट्स देख लिया करते थे।

उन्होंने कहा कि अब आगामी लक्ष्य जेईई एडवांस का है। इसमें ऑल ओवर इंडिया टॉप 50 में जगह बनाने का टारगेट सेट किया है। उन्होंने बताया कि वो आगे जाकर आईआईटी बॉम्बे में पढ़ाई करते हुए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं।

जयपुर सिटी के सेकंड टॉपर पर्व दीक्षित ने बताया कि उन्होंने जेईई मेन के पहले अटेम्प्ट में 277 अंक हासिल करते हुए 99.990 परसेंटाइल स्कोर की। नवीं कक्षा से ही उन्होंने तैयारी शुरू कर दी थी। फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स को फोकस रखते हुए जो डेली टारगेट थे उनको कंप्लीट करने पर फोकस किया. सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेम डिस्ट्रैक्ट करने का सबसे बड़ा माध्यम है। जिससे एग्जाम की प्रिपरेशन के दौरान दूर रहे।