15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई मेन्स का परिणाम जारी : जयपुर के यशनील ने किया टॉप, सक्षम और पलक्ष रहे सैकेंड और थर्ड पॉजिशन पर

जेईई-मेन 2024 के परिणाम जारी कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर। जेईई-मेन 2024 के परिणाम जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से परिणाम जारी किए गए है। जयपुर के यशनील ने देशभर में 45वीं रैंक हासिल की और जयपुर सिटी में टॉप किया है। इसके साथ ही ऑलओवर इंडिया 117वीं रैंक हासिल कर सक्षम खंडेलवाल ने जयपुर सिटी में दूसरी और 122वीं रैंक हासिल कर पलक्ष गोयल ने जयपुर में तीसरी रैंक हासिल की है।

देशभर में 45वीं रैंक हासिल करने वाले यशनील ने बताया कि एग्जाम से पहले काफी सवालों में मुझे परेशानी आने लगी थी। इसके बाद मैंने टीचर्स की राय पर लगातार हार्ड क्वेश्चंस सॉल्व करना शुरू किया, जिससे मेरे स्कोर में भी इंप्रूवमेंट आया और उसी का रिजल्ट है कि आज मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। यशनील ने कहा कि इस दौरान मेरी फैमिली ने भी मेरा पूरा सपोर्ट किया। जब कभी डिमोटिवेट होता तब फैमिली मेंबर्स सपोर्ट कर मोटिवेट करते थे। ऐसे में अब आईआईटी बॉम्बे में एडमिशन लेकर फ्यूचर गोल अचीव कर पेरेंट्स का सपना पूरा करना चाहता हूं।

वहीं टॉप पांच में से तीन स्टूडेंटस कोटा से ही है। सुबह तक कोचिंग संस्थानों में परिणाम देखे जा रहे थे। रैंक का यह आंकडा और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। कोटा के नामी कोचिंग स्टूडेंट नीलकृष्ण ने ऑल इंडिया टॉप किया है।

करियर काउंसिलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेईई-मेन्स 2024 में दोनों सेशन मिलाकर 14 लाख 15 हजार 110 स्टूडेंट्स शामिल हुए। यह संख्या जेईई-मेन के इतिहास में अब तक सबसे अधिक है। दोनों सेशन में कुल 10 लाख 67 हजार 959 कॉमन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। दो दिन पहले ही एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। इसके बाद कुछ प्रश्नों के जवाब पर आपत्तियां जताई गई थी।

ये रही एडवांस्ड देने की पर्सेन्टाइल पात्रता..

जेईई-मेन के आधार पर क्वालीफाई किए गए ढाई लाख विद्यार्थियों ने एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया, जिसमें सामान्य श्रेणी से 1 लाख 1 हजार 324, ईडब्ल्यूएस से 25029, ओबीसी से 67570, एससी से 37581 एवं एसटी के 18780 विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया। सामान्य श्रेणी की 7 डेसीमल में पर्सेन्टाइल कटऑफ 93.2362181, ईडब्ल्यूएस की 81.3266412, ओबीसी की 79.6757881, एससी की 60.0923182, एसटी की 46.6975840 पर्सेन्टाइल कटऑफ रही।

56 विद्यार्थियों को 100 पर्सेन्टाइल..

जेईई-मेन के दोनों सेशन में मिलाकर कुल 20 शिफ्टों में बीई-बीटेक की परीक्षा हुई, जिसमें जनवरी की 10 शिफ्टों में 23 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया। इसके बाद अप्रैल सेशन की परीक्षा में कुल 10 शिफ्टों में 33 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया। ऐसे में कुल 56 विद्यार्थियों ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया।