
demo pic
जयपुर
शादी की खुशियों को एक ही पल में ग्रहण लग गया। दुल्हा - दुल्हन के साथ मेहमान फोटो खिंचाते रहे और इस बीच में एक चोर ने अपना काम कर दिया। चोर ने स्टेज पर जाकर जेवरों का बैग चुरा लिया और अपने एक साथी के साथ कुछ ही पल में मैरिज गार्डन से बाहर निकल गया। यह पूरी घटना सीसी टीवी में कैद हुई है। पुलिस अब इस फुटेज के आधार पर चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
चोरी गए जेवरों की कीमत करीब सात से आठ लाख रुपए है। जयपुर शहर में सिर्फ एक महीने की भीतर ही इस तरह की यह पांचवी घटना है। अब तक करीब पचास लाख रुपए से ज्यादा के जेवर और कैश चोरी हो चुके हैं। चोरी की इस घटना के बादे में जांच कर रही मालपुरा गेट थाना पुलिस ने बताया कि सांगानेर निवासी श्याम सुंदर के बेटे की 14 दिसम्बर को शादी थी।
शादी मालपुरा गेट इलाके में स्थित मनभर पैलेस में चल रही थी। रात करीब साढ़े आठ बजे के करीब दुल्हा दुल्हन मेहमानों के साथ व्यस्त थे। श्याम सुंदर और उनका परिवार भी मेहमानों का स्वागत कर रहे थे। इसी दौरान स्टेज पर एक किशोर जा पहुंचा। उसने चुपचाप दूल्हे के नजदीक रखे हुए जेवरों के बैग को चुरा लिया।
बैग में सोने की चूड़ियां, मंगलसूत्र, मांग टीका, अंगूठियां, सोने की चेन, सोने का वजनी हार, चांदी की कनकथी, चांदी की अंगूठियां, चांदी की पायजेब जोड़ियां और अन्य जेवर थे। जेवर चोरी करने के बाद वह किशोर बाहर निकल गया और ओझल हो गया। इससे पहले मुरलीपुरा, एसएमएस थाना , एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में भी विवाह समारोहों के दौरान इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं।
Published on:
16 Dec 2022 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
