
Churu Loksabha Election : राजस्थान में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। भाजपा ने चूरू से राहुल कस्वां का टिकट काटकर पैरा ओलंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को टिकट दिया। सासंद राहुल कस्वां ने पाला बदलकर कांग्रेस ज्वॉइन कर ली। जिसके बाद कांग्रेस ने चूरू से कस्वां का लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है।
चुनाव आयोग ने प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब देवेंद्र झाझड़िया ने राहुल कस्वां की ओर तीर छोड़ दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि 'लोकतंत्र में राजा का बेटा राजा नहीं बन सकता, राजा वह व्यक्ति बनेगा जिसे जनता चुनेगी।' साथ ही झाझड़िया ने चूरू की जनता को गारंटी देते हुए कहा कि 'चूरू लोकसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने में कोई कोर-कसर बाकि नहीं छोडूंगा'।
चूरू से लोकसभा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया ने X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि 'मेरे लोकसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित सदस्य आप सभी को पता है निर्वाचन आयोग ने दिनांक 16-03-2024 को चुनाव तिथियों की घोषणा कर दी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने के लिए आप और हम सभी अति उत्साहित है'।
उन्होंने आगे लिखा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के संविधान ने हम सबको एक समान अधिकार दिया है जिसमें न कोई छोटा, न कोई बड़ा, न कोई जाति, न कोई धर्म, न कोई परम्परावादी सोच। इसीलिए माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझ जैसे जमीनी स्तर के व्यक्ति को भी इस लायक समझा है कि यहाँ सबको समान अवसर का अधिकार है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में तबादले, नियुक्ति और नए कामों पर रोक...प्रदेश में आचार संहिता लागू, मतदाताओं को ये रहेगी सुविधा?
झाझड़िया ने कांग्रेस प्रत्याशी राहुल कस्वां पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'अब इस लोकतंत्र राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, राजा वह व्यक्ति बनेगा जिसे जनता चुनेगी। मैंने देश के लिए खेल क्षेत्र में कोई भी कसर नहीं छोड़ी और मैं आपसे ये वायदा नहीं गारंटी देता हूँ कि अपने चूरू लोकसभा क्षेत्र भी विकास के नए आयाम स्थापित करने में कोई कोर-कसर बाकि नहीं छोडूंगा'।
उन्होंने आगे कहा कि 'आप सब ये भी जान ले कि आप भी देवेन्द्र है और आज से ही लग जाए मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में। मैंने कभी भी कोई चुनाव नहीं लड़ा है परन्तु मुझे इस बात का पूर्ण विश्वास है कि इसे चुनाव नहीं बल्कि आगाज़ समझकर मेरे चूरू लोकसभा का हर एक आमजन ये चुनाव लड़ेगा। ये चुनाव एक राजशाही परिवार और साधारण से परिवार के किसान के बेटे के बीच चुनाव है। सभी को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़ चढ़कर भाग लेना होगा और नए राष्ट्र के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान अवश्य देना चाहिए'।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में 19 अप्रैल को पहला चरण, BJP-कांग्रेस ने इन सीटों पर नहीं उतारे उम्मीदवार; इस दिन आयेगी लिस्ट
लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों का बीजेपी ने आज 2 मार्च को ऐलान किया था। घोषित 195 उम्मीदवारों में 15 राजस्थान की लोकसभा सीटों से हैं। बीजेपी ने यहां से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पुराने चेहरों के साथ कुछ नए चेहरे को मौका दिया था। उनमें से एक हैं देवेंद्र झाझड़िया, जिन्हें बीजेपी ने राजस्थान की चूरू लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। झाझड़िया का यहां तक का सफर बेहद ही दिलचस्प रहा है। जब वह केवल 8 वर्ष के थे तो उन्हें बिजली दुर्घटना की वजह से अपना बायां हाथ खोना पड़ा। बावजूद इसके उन्होंने भाला फेंक में विश्वभर में परचम लहराया है।
Updated on:
17 Mar 2024 02:23 pm
Published on:
17 Mar 2024 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
