Jhalawar School Collapse के बाद बस्सी उपखंड के विजयमुकुंदपुरा उर्फ हीरावाला गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हालत में पहुंच(Bassi School) चुका है। विद्यालय की छत से लोहे के सरिए बाहर झांक रहे हैं, कई पट्टियां टूट चुकी हैं और दीवारों के साथ छत में भी गहरी दरारें दिखाई दे रही हैं। हालात इतने खराब हैं कि बच्चों और शिक्षकों की जान हर रोज खतरे में पड़ रही है।