
जयपुर। राजस्थान सरकार ने आदेश जारी करके मंगलवार को झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को पदस्थापना की प्रतीक्षा रखा है। कार्मिक विभाग ने इनके आदेश में एपीओ करने के कारण उल्लेख नहीं किया है। दोनों जिलों में एसपी के पद पर किसी अफसर को पोस्टिंग नहीं दी गई है।
पुलिस मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक, दोनों पुलिस अधीक्षकों के खिलाफ सरकार को सीधी शिकायत मिली थी। इसके बाद सरकार ने दोनों एसपी को एपीओ कर दिया। आपको बता दें कि शरद चौधरी 19 अगस्त 2024 से झुंझुनूं एसपी के पद पर और अरशद अली 25 सितंबर 2024 से हनुमानगढ़ एसपी पद पर काम कर रहे थे।
दोनों अधिकारी 2011 बैच के प्रमोटी अधिकारी हैं। भारतीय पुलिस सेवा के ये दोनों अधिकारी गत एक जनवरी से डीआइजी के पद पर पदोन्नत हो चुके हैं।
Updated on:
13 May 2025 09:48 pm
Published on:
13 May 2025 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
