17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झुंझुनूं और हनुमानगढ़ के एसपी एपीओ, राजस्थान सरकार ने जारी किए आदेश

राजस्थान सरकार ने आदेश जारी करके मंगलवार को झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को पदस्थापना की प्रतीक्षा रखा है।

less than 1 minute read
Google source verification
sp apo

जयपुर। राजस्थान सरकार ने आदेश जारी करके मंगलवार को झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को पदस्थापना की प्रतीक्षा रखा है। कार्मिक विभाग ने इनके आदेश में एपीओ करने के कारण उल्लेख नहीं किया है। दोनों जिलों में एसपी के पद पर किसी अफसर को पोस्टिंग नहीं दी गई है।

पुलिस मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक, दोनों पुलिस अधीक्षकों के खिलाफ सरकार को सीधी शिकायत मिली थी। इसके बाद सरकार ने दोनों एसपी को एपीओ कर दिया। आपको बता दें कि शरद चौधरी 19 अगस्त 2024 से झुंझुनूं एसपी के पद पर और अरशद अली 25 सितंबर 2024 से हनुमानगढ़ एसपी पद पर काम कर रहे थे।

दोनों अधिकारी 2011 बैच के प्रमोटी अधिकारी हैं। भारतीय पुलिस सेवा के ये दोनों अधिकारी गत एक जनवरी से डीआइजी के पद पर पदोन्नत हो चुके हैं।