
अपकमिंग शो ‘जीजाजी छत पर है’ के प्रमोशन के लिए अनूप के साथ निखिल खुराना और हिबा नवाब भी जयपुर आए। (सभी फोटो - दिनेश डाबी)

अभिनेता अनूप उपाध्याय का ने शो के अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि, दिल्ली के चांदनी चौक का देसी माहौल, जो लोगों को अपने आस-पास की घटनाओं की याद दिलाते हुए खूब हंसाएगा। हर किरदार में देसीपन दिखाते हुए शो को तैयार किया गया है।

अनूप ने बताया कि थिएटर से होने के कारण हर जगह से ऑब्जर्व करते हुए कुछ न कुछ अपनाने की आदत रही है।

हिबा ने बताया कि यह मेरा दूसरा शो है। इसमें चुलबुली लडक़ी की भूमिका है।

निखिल ने कहा कि पिता आर्मी में थे, इसलिए देश के कोने-कोने में जाने का मौका मिला। पिता के साथ बीकानेर में भी रहा और यहां की मिट्टी से प्यार हो गया।