
जयपुर, 20 अगस्त
जवाहर कला केंद्र (Jawahar Kala Kendra) ने आगामी एनुअल थियेटर फेस्ट 2021-22 (Annual Theater Fest 2021-22) के लिए थियेटर आर्टिस्ट्स (Theater Artists) से नए प्रोडक्शंस के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक थियेटर आर्टिस्ट अपने आवेदन महानिदेशक जेकेके (Director General JKK) को पर और पर भेज सकते हैं। आवेदन भेजने की आखिरी तारीख 30 अगस्त निर्धारित की गई है।
आवेदन करने के नियम
आवेदक को थियेटर डायरेक्शन में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है। आवेदक की ओर से प्रस्तावित नाटक का पहले मंचन नहीं किया गया होना चाहिए। आवेदन के साथ आवेदक को अपना रिज्यूमे, वीडियो के साथ आवेदक द्वारा निर्देशित पिछला थियेटर प्रोडक्शन, प्रस्तावित नाटक का कॉन्सेप्ट और वर्णन, कास्ट और प्रोडक्शन टीम की जानकारी के साथ नाटक की स्क्रिप्ट और अनुमानित बजट की जानकारी साझा करनी होगी।
फोटो वॉक का आयोजन आज
जेकेके में शनिवार को फोटो वॉक का आयोजन सुबह 7 बजे से होगा। इस दौरान प्रतिभागियों को जेकेके के विभिन्न हिस्सों में जाकर लाइट और शेडो को अपने कैमरे में कैद करने का मौका मिलेगा। इस फोटो वॉक में 14 वर्ष से अधिक आयु के लोग हिस्सा ले सकते हैं। फोटो वॉक में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 110 रुपए है। रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। फोटो वॉक में हिस्सा लेने के इच्छुक लोग इस लिंक पर रजिस्टर कर सकते हैं।
फोटो वॉक में प्रतिभागियों द्वारा खींची गई चुनिंदा तस्वीरों को बाद में जेकेके की ओर से एग्जिबिशन में प्रदर्शित किया जाएगा।
Published on:
20 Aug 2021 10:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
