22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के ‘समधी’ बनेंगे भाजपा चीफ JP Nadda, 24 फरवरी को पुष्कर में होगा पुत्र गिरीश का विवाह

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( BJP President JP Nadda ) राजस्थान के 'समधी' बनने जा रहे हैं। दरअसल, उनके पुत्र गिरीश ( Girish Nadda ) 24 फरवरी को हनुमानगढ़ ( Hanumangarh ) ज़िले के रहने वाले परिवार की कन्या से विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। विवाह समारोह पुष्कर ( Pushkar ) में आयोजित होगा।

2 min read
Google source verification
JP Nadda Son Girish marriage Pushkar Rajasthan, Reception Delhi

जयपुर।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( BJP President JP Nadda ) राजस्थान के 'समधी' बनने जा रहे हैं। दरअसल, उनके पुत्र गिरीश ( Girish Nadda ) 24 फरवरी को हनुमानगढ़ ( Hanumangarh ) ज़िले के रहने वाले परिवार की कन्या से विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं। विवाह समारोह पुष्कर ( Pushkar ) में आयोजित होगा जिसमें नड्डा के पारिवारिक सदस्यों के अलावा विभिन्न पार्टियों के राजनेता भी शामिल होंगे। गिरीश ने एमबीए की पढ़ाई की है और वह निजी क्षेत्र में कार्यरत हैं।

सूत्रों के अनुसार विवाह आयोजन के लिए पुष्कर के पास होकरा स्थित होटल प्रताप पैलेस को चुना गया है। इसके लिए 23 से 25 फरवरी तक के लिए होटल बुक करवाया गया है। हालांकि सुरक्षा कारणों से होटल प्रबंधन की ओर से कोई खुलकर नहीं बोल रहा है लेकिन भाजपा के मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं ने विवाह आयोजन को लेकर पुष्टि की है।


विवाह समारोह के बाद होंगे दो रिसेप्शन

सूत्रों के अनुसार विवाह समारोह के बाद दो रिसेप्शन होना तय हुआ है। पहला रिसेप्शन हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 या 29 फरवरी को जबकि दूसरा रिसेप्शन नई दिल्ली में 5 मार्च को होगा। दिल्ली में होने वाले रिसेप्शन में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल हो सकते हैं। दरअसल, बिलासपुर नड्डा का पैतृक क्षेत्र है। वे बिलासपुर ज़िले के सदर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ते आए हैं। हिमाचल में पहला चुनाव जीतने के बाद ही उन्हें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था। इसके बाद दूसरा चुनाव जीतने के बाद नड्डा राज्य में स्वास्थ्य मंत्री रहे।

जानकारी के अनुसार पुष्कर में होने वाले विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए हनुमानगढ़ से वधू पक्ष के लगभग 200 लोग पहुंचेंगे। जबकि दिल्ली के रिसेप्शन कार्यक्रम में वधु परिवार के चुनिंदा 25 लोग शिरकत करेंगे।


पीएम मोदी के शामिल होने की सम्भावना कम
पुष्कर में आयोजित होने वाले विवाह समारोह में प्रधानम्नत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की सम्भावना कम ही है। दरअसल, 24-25 फरवरी को ही अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सपत्नीक भारत दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम उनके आतिथ्य में अति-व्यस्त रहेगा। ऐसे में प्रधानमंत्री बाद में विवाह के रिसेप्शन में ज़रूर शामिल हो सकते हैं।

प्रदेश-स्थानीय नेताओं ने भी संभाली कमान

जानकारी के अनुसार, नड्डा के पुत्र के पुष्कर में आयोजित होने वाले विवाह सम्बन्धी कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश और स्थानीय नेताओं ने भी ज़िम्मेदारी संभाल ली है।


प्रेम विवाह कर रहे हैं गिरीश

नड्डा के पुत्र गिरीश का ये प्रेम विवाह है। बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले ही गिरीश ने प्रेम विवाह करने की इच्छा परिवार में जताई थी। परिवार से अनुमति मिलने के बाद विवाह कार्यक्रम तय हुए हैं। नड्डा और उनकी पत्नी का भी प्रेम विवाह ही है।