25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रताप नगर में अपार्टमेंट से कूदे पिता की भी मौत, आठ साल के बेटे को लेकर कूदा था पिता

प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नौ दिन पहले कूदे पिता की भी आज सवेरे इलाज के दौरान मौत हो गई। आठ साल के बेटे ने उसी दिन दम तोड़ दिया था। पहले बेटे और बाद में पिता को खोने से परिवार सदमे में है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Apr 09, 2020

one killed in bike accident : youth killed in bike accident

one killed in bike accident : youth killed in bike accident

जयपुर
प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से नौ दिन पहले कूदे पिता की भी आज सवेरे इलाज के दौरान मौत हो गई। आठ साल के बेटे ने उसी दिन दम तोड़ दिया था। पहले बेटे और बाद में पिता को खोने से परिवार सदमे में है।

प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि मूल रुप से सवाई माधोपुर और हाल गलता गेट निवासी रमेश चंद्र गुप्ता पिछले दिनों अपने पत्नी और दो बच्चों को लेकर प्रताप नगर में रावी अपार्टमेंट में रहने वाले अपने सास और ससुर के यहां मिलने आया था। रमेश गुप्ता काफी समय से बीमार चल रहा था और लगातार इलाज होने के बाद भी सही नहीं हो रहा था। ऐसे में वह काफी तनाव मे था और इसी कारण परिवार के अन्य लोग भी तनाव में चल रहे थे। जब रमेश सास—ससुर के घर आया तब भी बीमार था। 31 मार्च को सास—ससुर और परिवार के अन्य लोग अपने—अपने काम में व्यस्त थे।


इसी दौरान सवेरे रमेश ने अपने आठ साल के बेटे रौनक को बुलाया और उसे गोद में उठाकर चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। रौनक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। रमेश चंद्र को जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सवेरे रमेश की भी मौत हो गई। रमेश के लिखे सुसाइड़ नोट मे बीमारी से परेशान होने की बातें लिखी हुई हैं।

यह भी पढ़ें...


अब, बच्चों को गिरफ्त में ले रहा कोरोना, प्रदेश में सामने आए 40 नए पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमे की उड़ी नींद

जयपुर: लॉकडाउन-कर्फ्यू तोड़ने वालों पर पुलिस कस रही शिकंजा, विभिन्न धाराओं में कर रही गिरफ्तार

झुंझुनूं में एक ही दिन में 8 नए पॉजिटिव, नवलगढ़ में भी लगाया कर्फ्यू, मरीजों की संख्या 31 पर पहुंची