13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस में दिए गए एक्सीलेंसी अवॉर्ड, किया गया सम्मानित

जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस (जेएचडब्ल्यू) अपनी चौथी वर्षगांठ मना रहा है।

2 min read
Google source verification
22_1.jpg

जयपुर। जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस (जेएचडब्ल्यू) अपनी चौथी वर्षगांठ मना रहा है। जैसा कि कहा जाता है कि जब मै हम बन जाता है तो बीमारी भी कल्याण बन जाती है। फॉउंडर एंड सीईओ हिम्मत सिंह ने बताया कि आज जेएचडब्ल्यू की चौथी वर्षगांठ पर इस कहावत का जश्न मनाने के लिए हेल्थ के असली हीरोज़ के लिए हवा सड़क, जयपुर में एक अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया। ये अवार्ड उन गुमनाम नायकों को समर्पित है जो हेल्थ एंड वेलनेस के क्षेत्र में आम जनता को जागरूक करने के लिए पर्दे के पीछे काम करते हैं। समारोह में राजस्थान के 25 शीर्ष रैंक स्वास्थ्य बीमा सलाहकारों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया। जिनमें मुख्य रूप से एक्सेलेंसी अवार्ड, उभरते सलाहकार, महिला अचीवर्स, टेक्नो सेवी, सामाजिक जिम्मेदार, प्रबंधक श्रेणी उत्कृष्टता पुरस्कार और लाइफ टाइम अचीवर्स अवार्ड शामिल थे। हेल्थ एंड वेलनेस क्षेत्र में अथक परिश्रम करने वाले 3 मैनेज्ड वेलनेस मैनेजर, 10 शीर्ष क्लीनिकों और 11 मीडिया हस्तियों को भी सम्मानित किया गया।

को-फॉउंडर एंड सीईओ, इवन, मयंक बेनर्जी ने इस अवसर पर कहा कि वास्तव में यह एक अद्भुत पहल है जिसमें ऐसे हेल्थ नायकों को सम्मानित किया और हम ऐसी पहल का समर्थन करते हैं। इसके अलावा जेडब्ल्यूएच और इवन हेल्थ केयर एक अन्य पहल के लिए एक साथ आने जा रहे हैं जो सभी जेएचडब्ल्यू कार्ड धारकों को डॉक्टर ऑनलाइन परामर्श तक पहुंचने में सहायता करेगा।

को-फॉउंडर एंड एमडी भूपेन्द्र सिंह रत्नू ने बताया कि समाज कल्याण के लिए कुछ नई पहल शुरू की गई हैं। जिसमें एक नये फाउंडेशन ’ग्लोबल आरोग्य हेल्थकेयर फाउंडेशन’ की स्थापित हुई है, जो जेएचडब्ल्यू की सहयोगी कंपनी है। फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में कैंसर वेलनेस के लिए जागरूकता फैलाना होगा। समारोह में एक प्रतिष्ठित प्रकाशन के सहयोग से स्वास्थ्य बीमा उद्योग के लिए एक साप्ताहिक समाचारपत्र का भी अनावरण हुआ। समारोह में यूपी अग्रवाल को आम जनता के लिए स्वास्थ्य बीमा मामलों को सरल बनाने के उनकी निष्ठा और दृढ़ संकल्प के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। ग्लोबल हेल्थ केयर फाउंडेशन और रेनोवा हॉस्पिटल ने समाज की बेहतरी के लिए महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर के बारे में जागरूक करने और बहुमूल्य जीवन बचाने के लिए प्रति माह 100 मैमोग्राफी की घोषणा की है।