12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैलामाता का चैत्र लक्खी मेला 6 से होगा शुरू, छाने लगी रौनक

मेले में आएंगे 40 से 50 लाख श्रद्धालु, 305 सीसीटीवी कैमरों से होगी मेला क्षेत्र में निगरानी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Apr 04, 2024

6 से शुरू होगा कैलामाता का चैत्र लक्खी मेला, छाने लगी रौनक

6 से शुरू होगा कैलामाता का चैत्र लक्खी मेला, छाने लगी रौनक

जयपुर/करौली. कैलादेवी में 6 अप्रेल से कैलामाता का चैत्र लक्खी मेला शुरू होगा, जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र में 305 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
वैसे तो मेला 6 अप्रेल से शुरू होगा, लेकिन आस्थाधाम में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। बीते दो-तीन दिन से आस्थाधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। जिससे रौनक छाने लगी है। कस्बे की 500 से अधिक होटल-धर्मशालाओं में भी यात्रियों की आवक के मद्देनजर तैयारियां की हैं।

भंडारों की तैयारियां शुरू, लगाए पांडाल
सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा करके कैलामाता के दरबार में आने वाले पदयात्रियों और अन्य यात्रियों के लिए जगह-जगह भंडारे लगाए जाएंगे। इसके लिए धार्मिक, सामाजिक संगठनों की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। करौली में पुरानी कलक्ट्री सर्किल, फकीरा की बगीची, बरखेड़ा नदी के समीप, कैलादेवी मोड़, राजौर सहित अन्य अन्य स्थानों पर पांडाल लगा दिए गए हैं। जिनमें भंडारे शुरू होंगे। इसके अलावा विश्राम स्थल, चिकित्सा सुविधा, पेयजल आदि के भी धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा प्रबंध किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि कैलामाता के चैत्र लक्खी मेले में प्रतिवर्ष से लाखों श्रद्धालु माता के दर्शनों को आते हैं। दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन करने के लिए सुविधायुक्त रेङ्क्षलग की व्यवस्था के साथ मंदिर परिसर एवं समस्त मेला क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट ने की है। मंदिर परिसर सहित मेला क्षेत्र में निर्धारित जोन एवं घाटों पर मंदिर ट्रस्ट पर्याप्त मात्रा में सफाई कार्मिक लगाए गए हैं। वहीं कालीसिल घाट, भट्टा तिराहा, मंदिर परिसर आदि स्थानों पर चल शौचालय स्थापित किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंदिर ट्रस्ट की ओर से 350 सुरक्षाकर्मी, अस्थायी गार्ड लगाए जाएंगे तथा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में 305 सीसीटीवी कैमरों से व्यवस्थाओं एवं असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। कालीसिल नदी के घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था रहेगी। यात्रियों की सुविधा के लिए जगह-जगह सूचना बोर्ड, संकेत चिन्ह, आवश्यक टेलीफोन नम्बरों की सूची के बोर्ड लगाए गए हैं।

ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी
मेले में पहुंचने वाले वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग दर्शनार्थियों को ट्रस्ट की ओर से ई-रिक्शा के जरिए माता के मंदिर तक पहुंचाया जाएगा। विवेक द्विवेदी ने बताया कि रोडवेज बस स्टैण्ड से 11 ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा।

भीड़ अधिक होने पर कैलामाता के दर्शनों का बढ़ेगा समय
चैत्र लक्खी मेले को लेकर श्री कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से भी तैयारियां की गई हैं। मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी किशनपाल जादौन, मुख्य परिचालन अधिकारी विवेक द्विवेदी, प्रबंधक प्रशासन चन्द्रकांत कुड़तकर, मेला अधिकारी संतोष ङ्क्षसह एडवोकेट ने बुधवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में जानकारी दी कि चैत्र लक्खी मेले में कैलामाता के दर्शनों का समय प्रात: 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक निरंतर रहेगा। यदि भीड़ अधिक होगी तो दर्शन समय रात्रि 10 बजे तक बढ़ाए जाएंगे।

महकेगी केवड़े की सुगंध

माता के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं पर गंगाजल केवड़ा मिश्रित चरणामृत की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए पाइप लाइन से केवड़ा मिश्रित गंगाजल दर्शनार्थियों पर फुहारों के रूप में बरसेगा, जिससे कई किलोमीटर की यात्रा करके पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को शीतलता मिलने के साथ परिसर केवड़े की सुगंध से महकेगा। इसके साथ ही कूलर-पंखा की व्यवस्था होगी और दर्शनार्थियों को पानी की बोतल भी दी जाएगी।

प्रसाद के लिए राशि रहेगी निर्धारित
इस बार मंदिर ट्रस्ट ने स्वयं के स्तर पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित भोग-प्रसाद की 70 दुकानों का संचालन शुरू किया है, जिन पर अलग-अलग दर से प्रसादी मिलेगी। प्रसाद के साथ 250 एमएल की पानी की बोतल भी नि:शुल्क दी जाएगी। इससे श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी।