
जयपुर।
सवाई मानसिंह स्टेडियम पर बुधवार को खेले गए भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी-ट्वेंटी मैच के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की क्रिकेट दीवानगी चर्चा का विषय रही। दरअसल, दोनों ने साथ बैठकर इस मैच के आखिर तक के रोमांच को देखा। राज्यपाल और मुख्यमंत्री की ख़ुशी मैच में भारत की जीत पर भी नज़र आई जब दोनों ने टीम इंडिया के साथ ही तमाम दर्शकों और क्रिकेट फैंस को बधाई दी।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-ट्वेंटी सीरीज़ के जयपुर में हुए पहले मैच में भारतीय टीम की जीत पर मिश्र और गहलोत ने ख़ुशी जताई। दोनों नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि 8 वर्ष बाद जयपुर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैच में प्रदेशवासियों का बेहद उत्साह देखने को मिला। न्यूज़ीलैंड पर शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई।
इससे पहले मैच देखने स्टेडियम पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आरसीएस अध्यक्ष वैभव गहलोत और अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
मैच के आखिर में फोटो सेशन हुआ जिसमें राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने आरसीए के सभी पदाधिकारियों के साथ फोटो खिंचवाई।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री सपरिवार मैच देखने पहुंचे थे।
Published on:
18 Nov 2021 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
