
Kanaram alias Rahul Saini massacre case Main accused arrested
जयपुर
विश्वकर्मा थाना इलाके के कानाराम उर्फ राहुल सैनी हत्याकांड ( Rahul Saini murder case ) मामले में पुलिस ( jaipur police ) को एक और कामयाबी मिल गई है। हत्या में शामिल फरार आरोपी सागरमल जाट को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इससे पहले राहुल यादव और एक नाबालिग को पकड़ चुकी है।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )
थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सागरमल चौधरी (21) निवासी मनोहरपुर गठवाड़ी के रतनपुरा-हरिपुरा गांव है। सागरमल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कानाराम उसका अच्छा दोस्त था। किसी मामले में जमानत के लिए कुछ रुपयों की जरूरत थी। कानाराम ने सागरमल से दो महीने के लिए रुपए मांगे तो उसने दादी के गहने, आभूषण लाकर कानाराम को सौंप दिए।
दो माह बाद भी नहीं लौटाए रुपए
दो माह बीत जाने के बाद भी कानाराम ने रुपए नहीं लौटाए। मांगने पर वह उसे धमकाने भी लगा था। रुपयों के लेन-देन को लेकर दोनों में फोन पर कई दफा बहस हो चुकी थी। परेशान होकर सागरमल ने अपनी सोने की चेन कानराम के जरिए बिकवाने के बहाने संपर्क साधा और मंशा माता के मंदिर के पास बुलवाया। 30 सितंबर को राहुल यादव और एक अन्य साथी के साथ कार में बिठाकर हिसाब को लेकर बातचीत शुरू हुई।
बहस के बाद झगड़ा और हत्या
बातों में कानाराम ने रोड नंबर 17 की तरफ चलने को कहा और इनकार करने पर गालियां देने लगा। इस पर तीनों आरोपियों ने पाजामे के नाड़े से उसका गला घोंट दिया। हत्या के सबूत मिटाने के लिए शव को मनोहरपुर के पास दौसा बाइपास रोड के पास खाली पड़ी जमीन पर बने बोरवेल में डाल दिया। ( आरोपी सागरमल जाट )
यह खबरें भी पढ़ें...
Published on:
24 Oct 2019 01:55 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
