29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur murder case: वकीलों ने कन्हैयालाल के हत्यारों की धुनाई, देखिए तस्वीरें

Udaipur murder case: उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों को एनआईए रिमांड लेकर बाहर निकली तो गुस्साई वकीलों की भीड़ ने उनके थप्पड़ रसीद कर दिए।

2 min read
Google source verification
kanhaiya lal murder accused attack in jaipur

Udaipur murder case: जयपुर। उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के चारों आरोपियों को शनिवार को एनआईए मामलों से जुड़ी सीबीआई कोर्ट क्रम एक में पेश किया। जहां करीब दो घंटे 20 मिनट बाद जब आरोपियों को एनआईए रिमांड लेकर बाहर निकली तो गुस्साई वकीलों की भीड़ ने उनके थप्पड़ रसीद कर दिए। इसके बाद जैसे ही पुलिस उन्हें गाड़ी में लेकर जाने लगी तो वकीलों ने गाड़ी को भी घेर लिया। बड़ी मुश्किल से चारों आरोपियों को कोर्ट परिसर के बाहर निकाला तो पुलिस ने राहत की सांस ली। अदालत ने आरोपियों को 10 दिन की एनआईए की रिमांड पर सौंपा है। मामले में अब अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी।

इधर, कोर्ट रूम के बाहर वकीलों ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कई बार पुलिस और वकीलों के बीच माहौल गरमाया। हालात यह हो गए कि अदालत की सुनवाई बंद कमरे में करनी पड़ी। बता दें कि दोपहर एक बजकर 23 मिनट पर भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच चारों आरोपी मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी, मोहसिन आसिफ को पुलिस कलेक्ट्रेट स्थित कोर्ट में लेकर पहुंची। हालांकि उस समय कोर्ट में लंच का वक्त था, ऐसे में जज दोपहर दो बजे पहुंचे और उसके बाद सुनवाई हुई।

कोर्टरूम में सुनवाई से पहले बड़ी संख्या में वकील और अन्य लोग जमा हो गए थे। इस दौरान जब जज कोर्टरूम में पहुंचे तो उन्होंने आदेश दिया कि कोर्ट रूम में आरोपियों के साथ ही एनआईए के अधिकारी और संबंधित अधिवक्ता मौजूद रहेंगे। ऐसे में सभी को कोर्टरूम से बाहर निकाला गया। जिसके बाद सुनवाई शुरू हुई।

कोर्ट में वकीलों ने जय श्री राम, भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, राजस्थान पुलिस एनकाउंटर करो जैसे नारे लगाए। करीब ढाई घंटे तक जमकर नारेबाजी हुई। ऐसे में एनआईए तय रास्ते की बजाय कोर्टरूम में दूसरे रास्ते से ले आई। जिस ओर पुलिस को जाब्ता तैनात किया गया था, उसी ओर वकीलों की भीड़ मौजूद थी। इन हालातों को देखते हुए पुलिस टीम आरोपियों को दूसरे गेट से लेकर तीसरी मंजिल पर स्थित कोर्ट रूम में ले गई।