scriptकरौली कलक्टर ने कर्फ्यू के दौरान जारी किए हथियार लाइसेंस, तबादले से कुछ घंटे पहले दिए आदेश | Karauli collector rajendra singh issued arms license during curfew | Patrika News
जयपुर

करौली कलक्टर ने कर्फ्यू के दौरान जारी किए हथियार लाइसेंस, तबादले से कुछ घंटे पहले दिए आदेश

करौली में उपद्रव के बाद लगे कर्फ्यू के दौरान भी हथियार लाइसेंस जारी किए गए।

जयपुरApr 22, 2022 / 03:24 pm

Kamlesh Sharma

Karauli collector rajendra singh issued arms license during curfew

करौली में उपद्रव के बाद लगे कर्फ्यू के दौरान भी हथियार लाइसेंस जारी किए गए।

ओमप्रकाश शर्मा/जयपुर। करौली में उपद्रव के बाद लगे कर्फ्यू के दौरान भी हथियार लाइसेंस जारी किए गए। तत्कालीन जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में रहने वालों को ही हथियार खरीदने की अनुमति दी। नए और अतिरिक्त हथियार के ये लाइसेंस उन्होंने अपने तबादले वाले दिन ही जारी किए।
नव संवत्सर की रैली के दौरान हुए उपद्रव के बाद 2 अप्रेल को राजेंद्र सिंह ने करौली में कर्फ्यू लगा दिया। इस दौरान भी जिला कलक्टर हथियार लाइसेंस जारी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि जिनको लाइसेंस मिले वे प्रभाव वाले लोग हैं। तभी तो अपने तबादले वाले दिन ही उन्होंने एक साथ लाइसेंस जार किए। सरकार ने राजेंद्र सिंह का तबादला 13 अप्रेल की रात को जारी सूची में किया। तबादला आदेश से कुछ घंटे पहले ही उन्होंने हथियार लाइसेंस जारी किए। एक नया लाइसेंस दिया तथा तीन को हथियार खरीदने की अनुमति दी। लाइसेंस आदेश पर 13 अप्रेल अंकित है। आदेश में लिखा है कि पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर ये जारी किए गए हैं। अभी तक चार लाइसेंस जारी होना सामने आया है। यह संख्या और अधिक भी हो सकती है।
इनको लाइसेंस
– शिवचरण मीणा, सपोटरा (नया लाइसेंस)
-गोपाल सिंह, निवासी तांबे की टोरी (पुराने लाइसेंस में पिस्टल खरीदने की अनुमति)
-जितेंद्र सिंह राजपूत, निवासी कर्मचारी कॉलोनी (पुराने लाइसेंस में रिवाल्वर खरीदने की अनुमति)
-श्रीकृष्ण सिंह, निवासी कर्चचारी कॉलोनी (पुराने लाइसेंस में रिलाल्वर खरीदने की अनुमति)
पूरे कार्यकाल में मैंने 3 ही लाइसेंस जारी किए हैं। बाकि मामले अतिरिक्त हथियार संबंधित हैं।
राजेंद्र सिंह, तत्कालीन कलक्टर, करौली

Home / Jaipur / करौली कलक्टर ने कर्फ्यू के दौरान जारी किए हथियार लाइसेंस, तबादले से कुछ घंटे पहले दिए आदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो